'हमने उनकी छाती पर वार करके दिया जवाब', राजनाथ सिंह का बयान सुनकर कांप जाएंगे शहबाज-मुनीर!

    राजनाथ सिंह ने कहा कि दशकों से भारत सरहद पार से आतंकवाद का सामना करता रहा है, लेकिन हाल ही में हुई कार्रवाई ने यह दिखा दिया कि अब भारत किसी भी सीमा तक जाकर आतंक को जड़ से खत्म करने को तैयार है.

    Shehbaz Munir will tremble hearing Rajnath Singh statement
    राजनाथ सिंह | Photo: ANI

    जम्मू-कश्मीर की धरती से गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवाद और उसके संरक्षकों को दो टूक संदेश दिया. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद यह उनकी पहली यात्रा थी, और इस मौके पर उन्होंने साफ कर दिया कि अब भारत केवल सहन करने वाला राष्ट्र नहीं रहा—अब वह करारा जवाब भी देना जानता है.

    'हमने जवाब उनकी छाती पर वार करके दिया'

    राजनाथ सिंह ने कहा कि दशकों से भारत सरहद पार से आतंकवाद का सामना करता रहा है, लेकिन हाल ही में हुई कार्रवाई ने यह दिखा दिया कि अब भारत किसी भी सीमा तक जाकर आतंक को जड़ से खत्म करने को तैयार है. उन्होंने कहा, “पहलगाम में हमारे माथे पर चोट करने की कोशिश हुई थी, हमने जवाब उनकी छाती पर वार करके दिया है. यह हमला केवल सैनिक कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की सामूहिक इच्छाशक्ति का प्रदर्शन था.”

    पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि अगर उसने अब भी आतंकवादी संगठनों को पनाह देना और भारत विरोधी गतिविधियों के लिए अपनी जमीन का इस्तेमाल कराना बंद नहीं किया, तो उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. उन्होंने दो टूक कहा, “अब भारत किसी भ्रम में नहीं है, हमारी सामाजिक एकता को तोड़ने की हर कोशिश को हम मुंहतोड़ जवाब देंगे.”

    'दुश्मन इस कार्रवाई को कभी भूल नहीं पाएगा'

    इस दौरान उन्होंने एक वैश्विक चिंता की ओर भी इशारा किया—पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को लेकर. राजनाथ सिंह ने पूछा कि क्या एक गैर-जिम्मेदार और कट्टर राष्ट्र के हाथों में परमाणु हथियार सुरक्षित रह सकते हैं? उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि पाकिस्तान के इन हथियारों को IAEA यानी अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की निगरानी में लाया जाना चाहिए.

    श्रीनगर में जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को वीरता की मिसाल बताया. उनका कहना था कि इस मिशन ने केवल आतंकियों के ठिकानों को नहीं, बल्कि उनके हौसलों को भी ध्वस्त कर दिया. राजनाथ सिंह ने कहा, “मैं आज यहां रक्षा मंत्री के रूप में नहीं, एक गर्वित नागरिक के रूप में आया हूं. आपने जो पराक्रम दिखाया, उससे हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है. दुश्मन इस कार्रवाई को कभी भूल नहीं पाएगा.” उन्होंने यह भी जोड़ा कि सैनिकों ने जोश के साथ-साथ होश भी बनाए रखा. उन्होंने कहा, “अक्सर लोग जोश में होश खो बैठते हैं, लेकिन आपने अपनी सूझबूझ से दुश्मन के मंसूबों को चकनाचूर कर दिया.”

    ये भी पढ़ेंः 'हमें उनकी परमाणु धमकी की परवाह नहीं', राजनाथ सिंह का पाकिस्तान को दो टूक जवाब; बोले- 'बात निकली तो दूर तक जाएगी'