महिला टेस्ट क्रिकेट इतिहास में शेफाली वर्मा ने जड़ा सबसे तेज दोहरा शतक, सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी की

    शेफाली से पहले यह कमाल मिताली राज ने 2002 में किया है. लिहाजा 22 साल बाद किसी भारतीय महिला खिलाड़ी ने ये उपलब्धि हासिल की है. 

    शेफाली से पहले यह कमाल मिताली राज ने 2002 में किया है. लिहाजा 22 साल बाद किसी भारतीय महिला खिलाड़ी ने ये उपलब्धि हासिल की है.
    सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी शेफाली वर्मा | Photo- @BCCIWomen

    नई दिल्ली : एक तरफ जहां पुरुषों की भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2024 में एक दिन पहले इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई हैं और इस आखिरी मुकाबले में वह कल दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी. वहीं दूसरी तरफ भारत की महिला क्रिकेट टीम चेन्नई के एमए चिदंबर स्टेडियम में हो रहे महिला टेस्ट क्रिकेट मैच में अफ्रीका की टीम के खिलाफ शानदार पारी खेली है. टीम की हिटर खिलाड़ी शेफाली वर्मा ने सबसे तेज दोहरा शतक जड़कर इतिहास बना दिया है. 

    शेफाली से मिताली राज ने ये कमाल 2002 में किया है. लिहाजा 22 साल बाद किसी भारतीय महिला खिलाड़ी ने ये उपलब्धि हासिल की है. 

    यह भी पढे़ं : NEET पर चर्चा को लेकर हंगामा- LS की कार्यवाही 1 जुलाई तक टली, राहुल बोले- छात्रों को जाना चाहिए अच्छा संदेश

    शेफाली वर्मा ने स्मृति मंधाना के साथ रिकॉर्ड साझेदारी की

    वहीं स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम के खिलाफ रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी की. दोनों की सलामी जोड़ी ने 292 रनों की साझेदारी की, जो अभी तक महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है. इससे पहले किसी भारतीय महिला खिलाड़ी ने इतनी बड़ी साझेदारी नहीं की है. 

    भारतीय महिला टीम ने पहले दिन के तीसरे सत्र में अब तक 4 विकेट पर 525 रन बना लिए हैं. टीम की विकेट कीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने 33 गेंदों में 43 रन बनाए हैं, जिसमें 9 चौके शामिल हैं. उन्होंने 134.38 के स्ट्राइक रेट यह रन बनाए हैं. उनके साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मिलकर 55.26 की स्ट्राइक रेट से 76 गेंद में 42 रनों की साझेदारी की है. दोनों अब तक 85 रन की साझेदारी कर ली है.  

    भारत की ओर से अभी दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़ के रूप में विकेट मौजूद है.

    (Pic source: BCCI Women) pic.twitter.com/RsJbW1yicR

    शेफाले वर्मा ने मात्र 197 गेंदों का सामना कर 205 रन बनाए हैं, जिसमें 23 चौके 8 छक्के शामिल हैं. यह कमाल उन्होंने 104.06 के स्ट्राइक रेट से किया है. रन आउट होने के बाद उनकी पारी समाप्त हुई.

    वहीं उनके साथ ओपनिंग साझेदारी करते हुए स्मृति मंधाना ने 161 गेंद में 149 रन बनाए हैं. वह मात्र 1 रन से तिहरा अर्धशतक बनाने से चूक गईं. उनकी पारी को एनेरी डर्कसेन बोल्ड डेल्मी टकर कैच आउट कराकर समाप्त की. 

    तीसरे नंबर पर आई खिलाड़ी सुभा सतीश ने 27 गेंद पर 15 रन बनाए, जिसमें 2 चौके शामिल हैं. जेमिमा रोड्रिग्स ने 94 गेंद 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 8 चौके शामिल हैं. 

    शेफाली का पहला दोहरा शतक, मिताली राज ने भी किया है ये कमाल

    शेफाली के टेस्ट क्रिकेट करियर का ये पहला दोहरा शतक है और उन्होंने ये कमाल अपने 5वें टेस्ट मैच किया है. इससे पहले 2002 में ये कमाल करने वाली भारतीय खिलाड़ी मिताली राज हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 214 रन बनाया था. उन्होंने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर 292 रनों की ओपनिंग पारी खेली, जो कि अभी तक भारतीय महिला खिलाड़ी की सबसे बड़ी पारी है.

    यह भी पढे़ं : Delhi-NCR में भारी बारिश से डूबीं सड़कें- पानी में फंसीं गाड़ियों से घंटों जाम, मेयर बोलीं- आगे से ऐसा नहीं होगा