एंटी एजिंग ट्रीटमेंट करा रही थीं शेफाली जरीवाला, क्या दवा का हुआ असर? जांच में जुटी पुलिस

    ‘कांटा लगा’ म्यूज़िक वीडियो से रातोंरात मशहूर हुईं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की अचानक मौत की खबर से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. 27 जून की रात आई इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया.

    Shefali Jariwala taking anti aging treatment died due to cardiac arrest
    Image Source: Social Media

    ‘कांटा लगा’ म्यूज़िक वीडियो से रातोंरात मशहूर हुईं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की अचानक मौत की खबर से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. 27 जून की रात आई इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, शेफाली की मौत हार्ट अटैक से हुई बताई जा रही है, लेकिन पुलिस अब भी मामले की तहकीकात कर रही है.

    पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, पुलिस जांच में जुटी

    शेफाली के निधन की असली वजह का फिलहाल आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है, जबकि पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए गहराई से जांच शुरू कर दी है. घटना की रात करीब 1 बजे पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद अधिकारी तत्काल उनके घर पहुंचे और मौके की जांच की.

    क्या एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट से जुड़ा है मामला?

    जांच में ये भी सामने आया है कि शेफाली पिछले 5-6 सालों से एंटी एजिंग ट्रीटमेंट ले रही थीं. जानकारी के अनुसार, वह विटामिन C और ग्लूटाथायोन (Glutathione) नामक सप्लिमेंट्स का नियमित रूप से सेवन कर रही थीं. इन दवाओं को त्वचा की चमक और जवां बनाए रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. एक डॉक्टर ने स्पष्ट किया है कि इन सप्लीमेंट्स का दिल की सेहत से कोई सीधा संबंध नहीं है और आमतौर पर ये स्किन से जुड़ी देखभाल के लिए ही ली जाती हैं.

    पुरानी बीमारी से भी रही थीं जूझती

    एक और अहम जानकारी यह सामने आई है कि शेफाली करीब 15 वर्षों तक एपिलेप्सी (मिर्गी) की मरीज रही थीं. हालांकि, पिछले कुछ सालों से उनकी स्थिति बेहतर बताई जा रही थी. अब जांच एजेंसियां यह भी देखने में जुटी हैं कि कहीं इस बीमारी का उनकी मौत से कोई संबंध तो नहीं.

    परिवार और स्टाफ से पूछताछ जारी

    पुलिस ने शेफाली की मौत के सिलसिले में चार लोगों के बयान दर्ज किए हैं. इनमें उनके पति पराग त्यागी, घर के रसोइये और मेड, और एक नजदीकी रिश्तेदार शामिल हैं. सभी से घटना के समय की स्थिति, शेफाली की तबीयत और उनकी दिनचर्या को लेकर सवाल किए गए हैं.

    फैंस और इंडस्ट्री में शोक की लहर

    सोशल मीडिया पर जैसे ही उनकी मौत की खबर सामने आई, फैंस और इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने गहरा दुख व्यक्त किया. शेफाली जरीवाला न सिर्फ एक आइकॉनिक म्यूज़िक वीडियो फेस थीं, बल्कि उन्होंने 'बिग बॉस' जैसे रियलिटी शोज़ और अन्य टेलीविज़न प्रोजेक्ट्स में भी काम किया था. शेफाली जरीवाला की मौत को लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है. पुलिस मेडिकल रिपोर्ट और अन्य फॉरेंसिक सबूतों का इंतजार कर रही है. क्या यह सिर्फ एक स्वास्थ्य संबंधित मामला है या इसके पीछे कोई गहरी वजह छिपी है, इसका खुलासा आने वाले कुछ दिनों में हो सकता है.

    यह भी पढ़ें: 'आज तुम्हारे बारे में सोच रही हूं मेरे दोस्त', एक्स बॉयफ्रेंड के लिए शेफाली ने किया था पोस्ट; तेजी से हो रहा वायरल