'आज तुम्हारे बारे में सोच रही हूं मेरे दोस्त', एक्स बॉयफ्रेंड के लिए शेफाली ने किया था पोस्ट; तेजी से हो रहा वायरल

    मनोरंजन जगत से एक और दुखद खबर आई है. 'कांटा लगा' गाने से रातोंरात पहचान बनाने वाली और 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट रहीं अभिनेत्री शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं. 42 वर्ष की उम्र में शेफाली का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

    Shefali Jariwala Died Post viral for her ex boyfriend
    Image Source: Social Media

    मनोरंजन जगत से एक और दुखद खबर आई है. 'कांटा लगा' गाने से रातोंरात पहचान बनाने वाली और 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट रहीं अभिनेत्री शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं. 42 वर्ष की उम्र में शेफाली का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. बताया जा रहा है कि 27 जून की रात उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उनकी मौत हो गई.

    इस खबर ने फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है. शेफाली के फैंस और साथी कलाकार स्तब्ध हैं. खास बात यह है कि शेफाली का आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट उनके पूर्व प्रेमी और 'बिग बॉस 13' के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला को समर्पित था, जिनका निधन भी इसी तरह 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से हुआ था.

    सिद्धार्थ से जुड़ी थी शेफाली की आखिरी याद

    शेफाली और सिद्धार्थ शुक्ला का रिश्ता कभी चर्चा का विषय रहा था. दोनों ने एक दौर में एक-दूसरे को डेट किया था और फिर 'बिग बॉस 13' में एक बार फिर साथ नजर आए थे. जहां दोनों के बीच मतभेद भी दिखे, लेकिन आपसी सम्मान बना रहा. 2021 में जब सिद्धार्थ की आकस्मिक मौत हुई थी, तब शेफाली ने उन्हें याद करते हुए X (पूर्व में ट्विटर) पर एक भावुक पोस्ट किया था. उन्होंने 'बिग बॉस' के एक दृश्य की तस्वीर साझा की थी जिसमें वह सिद्धार्थ को गले लगाते हुए नजर आ रही थीं. इसके साथ उन्होंने लिखा था. आज तुम्हारे बारे में सोच रही हूं मेरे दोस्त @sidharth_shukla. अब यही पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, और एक तरह से शेफाली की खुद की अंतिम सार्वजनिक भावनात्मक अभिव्यक्ति भी बन गई है.

    दोनों की उम्र, वजह और सफर एक जैसे

    सिद्धार्थ शुक्ला और शेफाली जरीवाला, दोनों की मौत 42 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से हुई. दोनों ने मनोरंजन की दुनिया में संघर्ष किया, शोहरत पाई और लाखों दिलों में अपनी जगह बनाई. 'बिग बॉस 13' वो मंच था जहां दोनों की मुलाकात दोबारा हुई और जहां की यादें अब फैंस के दिल में हमेशा के लिए रह जाएंगी.

    फैंस और इंडस्ट्री में शोक की लहर

    शेफाली की मौत की खबर सुनकर सोशल मीडिया पर शोक संदेशों की बाढ़ आ गई है. फैंस और सेलेब्रिटीज़ उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और कई लोग इस संयोग पर भी भावुक हो रहे हैं कि उन्होंने जिसे आखिरी बार याद किया, उसी की तरह उनका भी अंत हुआ.

    यह भी पढ़ें: 'कांटा लगा' फेम शेफाली जरीवाला का निधन, कार्डियक अरेस्ट बना वजह