हमारी बेटी सोनम रघुवंशी से कम नहीं.. दामाद की हत्या तक करा सकती है, थाने में पहुंची मां ने किया खुलासा

    यह पूरा मामला शामली जिले के चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव अलीपुर से जुड़ा है. महिला का आरोप है कि उसकी बेटी का अपने ससुराल में ही पड़ोस में रहने वाले युवक से प्रेम संबंध चल रहा है. उसकी शादी को 12 साल हो चुके हैं.

    shamli woman mother complain about daughter Compared to Sonam Raghuvanshi
    Meta AI

    Shamli  News: इंदौर में राजा रघुवंशी हत्याकांड की गूंज अभी शांत भी नहीं हुई थी कि उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आ गया है. यहां एक महिला ने अपनी ही बेटी पर दामाद की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

    क्या है पूरा मामला?

    यह पूरा मामला शामली जिले के चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव अलीपुर से जुड़ा है. महिला का आरोप है कि उसकी बेटी का अपने ससुराल में ही पड़ोस में रहने वाले युवक से प्रेम संबंध चल रहा है. उसकी शादी को 12 साल हो चुके हैं. महिला ने पुलिस को बताया कि वह आशंकित है कि उसकी बेटी अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसके दामाद की हत्या कर सकती है. ठीक उसी तरह जैसे इंदौर की सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी को हनीमून के दौरान अपने प्रेमी संग मिलकर मार डाला था.

    प्रेमी के साथ मिलकर ससुराल में की तोड़फोड़

    महिला का यह आरोप पुलिस के लिए भी चौंकाने वाला था. उसने बताया कि जैसे ही ससुराल वालों को इस अफेयर की भनक लगी, वे लड़की को मायके मेरठ छोड़ आए. लेकिन यहां से भी वह पांच दिन बाद अपने प्रेमी संग भाग निकली. इतना ही नहीं, कुछ दिनों बाद वह फिर अपने ससुराल पहुंची और वहां अपने प्रेमी के साथ मिलकर तोड़फोड़ की.

    दामाद ने भी बताया अपनी जान को खतरा

    महिला की मां ने आरोप लगाया कि बेटी ने अपने देवर से मारपीट की और घर में रहने की ज़िद की. जब पति ने उसे जाने को कहा, तो उसने हंगामा खड़ा कर दिया. ऐसे में महिला की मां और दामाद दोनों ने मिलकर चौसाना पुलिस में शिकायत दी. दामाद ने भी अपनी जान को खतरा बताया और कहा कि उसकी पत्नी किसी भी हद तक जा सकती है. पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों को मुचलका पाबंद किया है और मामले की जांच जारी है.

    ये भी पढ़ें: एक साथ आठ कॉलेजों में नौकरी, चार जिलों में मास्टर साहब का गजब का कारनामा, हर जगह से आती थी तनख्वाह