Zomato वाला बनकर शाहरूख खान के घर में घुसने की कोशिश, गार्ड का जवाब सोशल मीडिया पर हिट, देखें Video

    Shahrukh Khan Fan Zomato Delivery Boy: शाहरुख खान के फैंस किसी मिशन से कम नहीं होते. किंग खान से एक झलक पाने के लिए वे कुछ भी कर सकते हैं, और हाल ही में एक फैन ने तो हद ही पार कर दी! इस बार कहानी में एंट्री हुई एक फैन की, जिसने जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय बनकर 'मन्नत' के दरवाज़े तक पहुंचने की कोशिश की.

    Shahrukh Khan house by posing as Zomato guy guard reply becomes a hit on social media
    Image Source: Social Media/ X

    Shahrukh Khan Fan Zomato Delivery Boy: शाहरुख खान के फैंस किसी मिशन से कम नहीं होते. किंग खान से एक झलक पाने के लिए वे कुछ भी कर सकते हैं, और हाल ही में एक फैन ने तो हद ही पार कर दी! इस बार कहानी में एंट्री हुई एक फैन की, जिसने जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय बनकर 'मन्नत' के दरवाज़े तक पहुंचने की कोशिश की. लेकिन असली मज़ा तब आया जब सिक्योरिटी गार्ड ने उसे जो जवाब दिया, वो सोशल मीडिया पर हिट हो गया!

    इस दिलचस्प वीडियो को बनाया है सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शुभम प्रजापत ने, जो अपने यूनिक कंटेंट के लिए जाने जाते हैं. वीडियो की शुरुआत में शुभम 'मन्नत' के बाहर खड़े होकर SRK से मिलने की इच्छा जताते हैं. लेकिन जैसा कि हर फैन जानता है, ‘मन्नत’ के दरवाज़े सबके लिए नहीं खुलते.

    प्लान नंबर 2- बन गए डिलीवरी ब्वॉय

    इसके बाद शुभम ने एक और प्लान अपनाया. उन्होंने Zomato ऐप से दो कोल्ड कॉफी ऑर्डर की, एक अपने लिए, एक शाहरुख खान के नाम पर. और डिलीवरी का नाम भी... जी हां, “Shah Rukh Khan” ही डाल दिया! फिर कुछ दूरी पर खड़े होकर डिलीवरी ब्वॉय से बाइक ली और खुद बन गए नकली ज़ोमैटो वाला.

    “पीछे वाले गेट से जाओ!” 

    शुभम ने जब 'मन्नत' के सीक्रेट बैकगेट से एंट्री की कोशिश की, तो वहां गार्ड से बोले, "किसी ने ऑर्डर किया है, शाहरुख खान के नाम से." जवाब आया, “फोन करो और बोलो कि मैं आया हूं, आप नीचे आओ.” जब शुभम ने कहा, "वो फोन नहीं उठा रहे... हो सकता है किसी ने गिफ्ट भेजा हो," तो गार्ड ने जो कहा, उसने पूरा इंटरनेट जीत लिया. गार्ड ने कहा,  “वो एक फोन करेगा तो पूरा कॉफी वाला नाचेगा उसके सामने आकर! कहना न होगा."  इस लाइन ने वीडियो की लाइटिंग, कैमरा और एक्शन सब कुछ चुरा लिया.

    सोशल मीडिया पर फनी रिएक्शन की बाढ़

    वीडियो वायरल होते ही लोगों के रिएक्शन भी मजेदार आने लगे. एक यूज़र ने लिखा, “भाई का दिमाग शार्क टैंक लेवल है.” दूसरे ने कहा, “गार्ड ने ही मूवी का हीरो बना दिया खुद को.” कुछ ने वीडियो को फनी बताया तो कुछ ने शुभम की क्रिएटिविटी की तारीफ की.

    यह भी पढ़ें- 26वें दिन कमाई देखकर दंग रह गए लोग! बॉक्स ऑफिस पर Mahavatar Narsimha का क्रेज जारी