बाढ़ राहत शिविर में महिला ने दिया नवजात को जन्म, 'बहादुर' रखा गया बच्चे का नाम

    शाहजहांपुर: गर्रा नदी में आई भीषण बाढ़ के कारण शहर के कई हिस्से जलमग्न हो गए हैं, ऐसे समय में सुभाष नगर के बाढ़ शरणालय में एक नई खुशखबरी आई है. यहां एक महिला गीता पत्नी संजीव ने रविवार की देर शाम स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया.

    Shahjahanpur women gave birth to a baby boy during flood named bahadur
    Image Source: Bharat 24

    शाहजहांपुर: गर्रा नदी में आई भीषण बाढ़ के कारण शहर के कई हिस्से जलमग्न हो गए हैं, ऐसे समय में सुभाष नगर के बाढ़ शरणालय में एक नई खुशखबरी आई है. यहां एक महिला गीता पत्नी संजीव ने रविवार की देर शाम स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया. मां और बच्चे की सेहत ठीक है, जिससे शरणालय में मौजूद लोगों के चेहरे पर खुशी छा गई.

    घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार शरणालय का दौरा किया. उन्होंने नवजात शिशु और मां के लिए न्यू बोर्न बेबी किट, मिठाई, फल, कपड़े व दूध सहित अन्य जरूरी सामान मुहैया कराया. उन्होंने महिला को अपना मोबाइल नंबर भी दिया ताकि जरूरत पड़ने पर वे सीधे संपर्क कर सकें.


    स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया देखभाल का पूरा इंतजाम 

    शरणालय में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जच्चा और बच्चे की पूरी जांच की और उनकी देखभाल का पूरा इंतजाम किया. इस बीच, गर्रा नदी की बाढ़ के कारण जिन परिवारों के पास अपना घर सुरक्षित नहीं रहा, वे प्रशासन द्वारा बनाए गए इस शरणस्थल में रह रहे हैं. प्रशासन ने शरणालय में खान-पान, स्वास्थ्य और सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की है ताकि प्रभावित परिवारों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. एडीएम अरविंद कुमार के साथ तहसीलदार सत्येंद्र कुमार, नायब तहसीलदार निशी सिंह, पार्षद विनय सक्सेना और लेखपाल विवेक त्रिवेदी भी मौके पर मौजूद थे. सभी अधिकारियों ने मिलकर सुनिश्चित किया कि बाढ़ की इस कठिन घड़ी में नागरिकों को हर संभव मदद मिले और उनकी सुरक्षा बनी रहे.

    बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचाया जा रहा जरुरी सामान 

    नवजात ‘बहादुर’ और उनकी मां गीता की कुशलता ने इस मुश्किल वक्त में सबके दिलों में उम्मीद की किरण जगाई है. प्रशासन ने शरणालय में और बेहतर सुरक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं के निर्देश दिए हैं, ताकि आने वाले समय में ऐसी स्थिति का सामना बेहतर तरीके से किया जा सके. बाढ़ प्रभावित परिवारों को जरूरी खाद्य सामग्री, दवाइयां और अन्य आवश्यक वस्तुएं भी नियमित रूप से उपलब्ध कराई जा रही हैं. इस संवेदनशील परिस्थिति में प्रशासन पूरी तत्परता के साथ जनता की सेवा में जुटा हुआ है, ताकि हर किसी तक तत्काल राहत पहुंच सके और सभी सुरक्षित रह सकें.

    यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर में आत्महत्या की घटनाओं से दहशत! एक दिन में दो लोगों ने लगाई नदी में छलांग