शाहजहांपुर में आत्महत्या की घटनाओं से दहशत! एक दिन में दो लोगों ने लगाई नदी में छलांग

    Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में नदी में कूदकर आत्महत्या करने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जो अब केवल व्यक्तिगत त्रासदी नहीं, बल्कि सामाजिक चिंता का विषय बन चुकी हैं.

    Panic due to suicide incidents in Shahjahanpur two people jumped into the river in one day
    Image Source: Bharat 24

    Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में नदी में कूदकर आत्महत्या करने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जो अब केवल व्यक्तिगत त्रासदी नहीं, बल्कि सामाजिक चिंता का विषय बन चुकी हैं. बीते कुछ महीनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, लेकिन जो हाल ही में हुआ, उसने एक बार फिर सभी को झकझोर कर रख दिया.

    थाना रोजा और तिलहर क्षेत्र से आई ताजा खबरों के मुताबिक, नगरिया क्षेत्र स्थित लोधीपुर पुल पर एक 60 वर्षीय बुजुर्ग आशीष सक्सेना ने खनौत नदी में छलांग लगा दी. वहीं कुछ ही घंटे बाद गर्जा नदी के पुल से भी एक करीब 50 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. इन दोनों घटनाओं से शहर में सन्नाटा फैल गया और लोग सोचने पर मजबूर हो गए कि आखिर ऐसी नौबत क्यों आ रही है.

    "इस नंबर पर कॉल कर देना"

    आशीष सक्सेना की घटना को और भी दर्दनाक बना गया उनकी बाइक पर छोड़ा गया संदेश. उन्होंने अपनी बाइक की टंकी पर परिवार का मोबाइल नंबर लिख छोड़ा था और साथ में लिखा, "इस पर कॉल कर देना."

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कूदने से पहले आशीष ने एक राहगीर से भी अनुरोध किया कि वह उस नंबर पर कॉल कर दे. ये सुनते ही सामने खड़े लोग कुछ समझ पाते, तब तक आशीष नदी में छलांग लगा चुके थे.

    मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीमें

    सूचना मिलते ही रोजा थाना प्रभारी राजीव कुमार पुलिस बल और गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे. एसडीआरएफ और पीएसी की टीमें भी सर्च ऑपरेशन में जुट गईं.  बाइक पर लिखा नंबर मिलने के बाद जैसे ही परिजनों को सूचना दी गई, वे घटनास्थल पर पहुंचे. वहां का मंजर बेहद भावुक कर देने वाला था.

    “कुछ ठीक नहीं था… लेकिन अंदाजा भी नहीं था कि ऐसा कर लेंगे”

    परिवार वालों का कहना है कि आशीष सक्सेना एक आश्रम में काम करते थे और पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे थे. उनका इलाज भी चल रहा था. वे रोज की तरह ही सुबह घर से निकले थे. हँसी-मजाक में बात भी की. किसी को भनक तक नहीं थी कि वे इतना बड़ा कदम उठा लेंगे.

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: जब 'बीबी हाउस' बना कोचिंग सेंटर, मारपीट तक की नौबत! कुनिका ने जीशान को कहा- शादी कर लो