Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक अनोखी और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है. कांट थाना क्षेत्र के नवादा गौटिया गांव में रहने वाले किसान मुमताज अली की बहादुरी और जिद ने लोगों को चौंका दिया. मुमताज को सांप ने काटा, लेकिन उसने डरने के बजाय उल्टा सांप को ही मार डाला और उसका शव लेकर सीधे अस्पताल पहुंच गया.
बाग की रखवाली के दौरान हुआ हादसा
मुमताज अली रात के समय अपने बाग की निगरानी कर रहे थे. तभी अचानक एक लंबा सांप उनके पैर से लिपट गया और डस लिया. सांप के काटते ही मुमताज ने बिना समय गंवाए बिल में घुसते सांप की पूंछ पकड़ी, उसे बाहर खींचा और गुस्से में आकर दो लाठियां मारकर सांप को मौत के घाट उतार दिया.
मरे हुए सांप के साथ पहुंचा अस्पताल
सांप को मारने के बाद मुमताज सीधे अपने घर पहुंचे और पत्नी नसीमा को पूरी बात बताई. जब हालत बिगड़ने लगी तो दोनों ने मिलकर मरे हुए सांप को एक थैले में रखा और तुरंत राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे. मुमताज के पैर से खून बह रहा था लेकिन जिद इतनी थी कि सांप को साथ ले जाना नहीं भूले.
डॉक्टर भी रह गए दंग
अस्पताल में डॉक्टरों ने मुमताज का इलाज शुरू किया, लेकिन जैसे ही पत्नी नसीमा ने थैला खोलकर मरा हुआ सांप दिखाया, तो वहां मौजूद डॉक्टर और स्टाफ हैरान रह गए. मुमताज ने डॉक्टर से कहा, “ये उसी सांप का शव है जिसने मुझे काटा था, मैंने भी उसे नहीं छोड़ा.”
इलाके में बना चर्चा का विषय
यह वाकया देखते ही देखते पूरे गांव और आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बन गया. लोग मुमताज की बहादुरी और हिम्मत को लेकर हैरान भी हैं और तारीफ भी कर रहे हैं. फिलहाल डॉक्टरों की टीम का कहना है कि मुमताज की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन उसकी सतर्कता और सूझबूझ ने शायद उसकी जान बचा ली.
ये भी पढ़ें: इंस्टा पर डाला सुसाइड पोस्ट, फांसी के फंदे से झूलने वाला था शख्स.. फिर पुलिस ने 12 मिनट में ऐसे बचाई जान