Deoria News: देवरिया जिले के एक छोटे से गांव में बीते दिनों एक ऐसी घटना घटी, जिसने सोशल मीडिया और पुलिस प्रशासन की सक्रियता का अद्भुत उदाहरण पेश किया. भलुअनी थाना क्षेत्र के पचोहा गांव में रहने वाले एक 21 वर्षीय युवक ने जब इंस्टाग्राम पर आत्महत्या का इशारा करते हुए एक भावनात्मक पोस्ट डाली, तो किसी को अंदाजा नहीं था कि यह पोस्ट उसकी जान भी बचा सकती है.
मेटा ने पुलिस को दी जानकारी
युवक ने मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम पर लिखा – “भाई लोग माफ करना, आज मैं मरने जा रहा हूं.” इस पोस्ट ने जैसे ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की नज़र पकड़ी, वैसे ही मेटा कंपनी ने फौरन इस पर गंभीरता दिखाई और उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय को अलर्ट संदेश भेजा. मेटा की सतर्कता और यूपी पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया ने मिलकर एक संभावित त्रासदी को टाल दिया.
12 मिनट में युवक के घर पहुंच गई पुलिस
जैसे ही पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्ण को मामले की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत देवरिया पुलिस को दिशा-निर्देश दिए. पुलिस ने युवक की लोकेशन ट्रेस कर महज 12 मिनट में उसके घर तक पहुंचने में सफलता पाई. इस दौरान जब परिजनों से पूछताछ की गई तो पता चला कि युवक अपने कमरे में बंद है.
फांसी लगाने वाला था युवक, पुलिस ने बचाई जान
पुलिस ने दरवाज़ा खुलवाने की कोशिश की और जब दरवाज़ा खोला गया, तो देखा कि युवक गमछे से फंदा बनाकर आत्महत्या का प्रयास कर रहा था. पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत उसे फंदे से नीचे उतारा और उसकी जान बचाई. बताया जा रहा है कि युवक पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव, यानी डिप्रेशन से जूझ रहा था और इसी कारण वह आत्मघाती कदम उठाने की सोच बैठा.
गर्मी और घबराहट के कारण युवक पूरी तरह पसीने से भीग चुका था. पुलिस ने परिजनों को मामले की जानकारी दी और युवक को समझाकर आत्महत्या के विचार से दूर रहने की सलाह दी. फिलहाल, युवक सुरक्षित है और उसकी काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: चाय में जहर देकर पत्नी ने की पति की हत्या? अन्य युवक से चल रहा था अफेयर, ससुराल वालों ने बहू पर लगाए गंभीर आरोप