जिस लड़के बेटी की होनी थी शादी, उसी की दुल्हन बनी मां, लवस्टोरी पर क्या बोली बेटी?

    बेटी की शादी के लिए बंडा इलाके के एक 22 वर्षीय युवक से संपर्क किया. दोनों परिवारों के बीच बातचीत शुरू हुई और इसी सिलसिले में महिला की युवक से रोजाना बातचीत होती रही. धीरे-धीरे यह बातचीत दोस्ती में और फिर दोस्ती मोहब्बत में बदल गई.

    Shahjahanpur older woman marries daughter s fiance
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है, जिसने रिश्तों की पारंपरिक परिभाषाओं को ही बदल कर रख दिया है. यह कहानी है एक 45 वर्षीय विधवा महिला की, जिसने अपनी बड़ी बेटी के लिए रिश्ता तय किया, लेकिन वक्त के साथ वह खुद उस युवक से दिल लगा बैठी और फिर दोनों ने समाज की परवाह किए बिना मंदिर में शादी कर ली.

    मां के प्रेम प्रसंग पर बेटी ने कही ये बात

    महिला के चार बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटे और एक बेटी है. पति की मौत के बाद वो अकेले ही अपने ससुराल में बच्चों की परवरिश कर रही थी. इस बीच उसने बेटी की शादी के लिए बंडा इलाके के एक 22 वर्षीय युवक से संपर्क किया. दोनों परिवारों के बीच बातचीत शुरू हुई और इसी सिलसिले में महिला की युवक से रोजाना बातचीत होती रही. धीरे-धीरे यह बातचीत दोस्ती में और फिर दोस्ती मोहब्बत में बदल गई. जब बेटी को इस प्रेम प्रसंग का पता चला, तो उसने चौंकाने वाला लेकिन परिपक्व फैसला लिया उसने मां से कहा कि "आप पहले शादी कर लीजिए, मैं बाद में कर लूंगी."

    मंदिर में दोनों ने की शादी

    इस अप्रत्याशित रजामंदी के बाद, युवक के परिवार ने भी हामी भर दी और शाहजहांपुर के एक मंदिर में दोनों ने विवाह कर लिया. महिला अकेले ही अपने नए दूल्हे को लेकर ससुराल लौटी. यह प्रेम कहानी इलाके भर में चर्चा का विषय बन चुकी है. जहां एक ओर लोग इसे सामाजिक परंपराओं के खिलाफ मान रहे हैं, वहीं कुछ इसे स्वतंत्रता और व्यक्तिगत पसंद का साहसिक उदाहरण मानते हैं. गौरतलब है कि इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में इसी तरह का मामला सामने आया था, जहां एक महिला अपनी बेटी के होने वाले दूल्हे के साथ फरार हो गई थी.

    ये भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड के साथ भागी सास, ढूंढ रही 4 बहुएं; पति का हाल बेहाल!