गीदड़भभकी देने वाले पाकिस्तान की निकल गई हेकड़ी, भारत से बातबीच के लिए फिर गिड़गिड़ाए शहबाज

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार फिर भारत के साथ द्विपक्षीय रिश्तों को सुधारने और लंबित मुद्दों पर बातचीत करने की इच्छा जताई है.

    shahbaz sharif says Pakistan ready to hold talks with India
    Image Source: ANI

    इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार फिर भारत के साथ द्विपक्षीय रिश्तों को सुधारने और लंबित मुद्दों पर बातचीत करने की इच्छा जताई है. बुधवार को एक अहम बैठक में, जिसमें ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मैरियट भी शामिल थे, शहबाज शरीफ ने भारत के साथ सार्थक बातचीत की पेशकश की. यह बयान पाकिस्तान के भविष्य के कूटनीतिक दृष्टिकोण को लेकर महत्वपूर्ण है, लेकिन भारत का रुख इस मुद्दे पर अब भी स्पष्ट है.

    शहबाज शरीफ का बयान

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि उनका देश सभी लंबित मुद्दों को हल करने के लिए भारत के साथ सार्थक बातचीत करने को तैयार है. उन्होंने ब्रिटिश उच्चायुक्त के साथ बैठक के दौरान कहा कि पाकिस्तान हमेशा से इस संबंध में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाता रहा है. साथ ही, उन्होंने पाकिस्तान-भारत के बीच तनाव कम करने में ब्रिटेन की भूमिका की सराहना की.

    भारत का स्पष्ट रुख

    भारत ने पाकिस्तान के इस प्रस्ताव पर एकदम स्पष्ट रुख अपनाया है. भारत का कहना है कि वह पाकिस्तान के साथ केवल उन मुद्दों पर बातचीत करेगा, जो उसके राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद से जुड़े हैं. विशेष रूप से, भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की वापसी और आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने की बात की है. इससे पहले पाकिस्तान द्वारा जारी किए गए कूटनीतिक बयान यह संकेत देते हैं कि दो देशों के बीच दूरी और भी बढ़ी हुई है.

    हालिया घटनाएं: तनाव बढ़ने के संकेत

    हाल के महीनों में, दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ा है, खासकर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर कार्रवाई की थी. इसके बाद पाकिस्तान ने भी भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, जिसे भारत ने कड़ा जवाब दिया.

    ये भी पढ़ें: इटली में हाईवे पर प्लेन क्रैश! दौड़ती गाड़ियों के बीच अचानक गिरा जहाज, देखिए रूह कंपा देने वाला मंजर