इटली में हाईवे पर प्लेन क्रैश! दौड़ती गाड़ियों के बीच अचानक गिरा जहाज, देखिए रूह कंपा देने वाला मंजर

    Italy Plane Crash: इटली से एक डरावनी घटना सामने आई है, जहां एक छोटा विमान हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और एक भीषण आग का कारण बना.

    Italy Plane Crash plane fell between vehicles on the highway
    Image Source: Social Media

    Italy Plane Crash: इटली से एक डरावनी घटना सामने आई है, जहां एक छोटा विमान हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और एक भीषण आग का कारण बना. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे यह विमान हाईवे पर दौड़ रही गाड़ियों के बीच अचानक गिरा और देखते ही देखते आग का गोला बन गया.

    हाईवे पर गिरा विमान, भयंकर आग लगी

    विजुअल्स में दिख रहा है कि कई बड़ी गाड़ियां तेज़ रफ्तार से जा रही थीं, लेकिन जैसे ही विमान गिरा, यह पूरी सड़क पर धुआं और आग का मंजर पैदा कर गया. विमान में दो लोग सवार थे, जो हादसे में अपनी जान गंवा बैठे. आग की लपटों में एक तेज रफ्तार कार भी फंसी, लेकिन कार चालक ने किसी तरह जान बचा ली.

    अन्य वाहन भी दुर्घटना का शिकार

    विमान की चपेट में कुछ अन्य गाड़ियां भी आ गईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल भेजा गया है. उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. हादसे की वजह से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और राहत कार्य के लिए फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक विमान का मलबा जलकर राख हो चुका था.

    जांच शुरू, हादसे के कारणों की तलाश

    अधिकारियों ने हादसे के बाद जांच शुरू कर दी है. हालांकि विमान में कितने लोग सवार थे, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. एयरलाइंस और सुरक्षा एजेंसियां इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं.

    विमान हादसों की बढ़ती संख्या

    इससे पहले बांग्लादेश में एक वायु सेना का विमान स्कूल परिसर में क्रैश हो गया था, जिसमें 31 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, अहमदाबाद एयर इंडिया का विमान भी हाल ही में एक भयंकर हादसे का शिकार हो चुका था, जिसमें 260 लोग मारे गए थे. इन घटनाओं ने दुनिया भर में विमान सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.    

    ये भी पढ़ें: युद्ध, तबाही, महामारी... 2025 को लेकर बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस की डरावनी भविष्यवाणियां