MP में भीषण गर्मी का कहर, हीट स्ट्रोक से हुआ बुरा हाल.. स्कूली बच्चों के लिए इंदौर DM का बड़ा फैसला

    मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी से बुरा हाल हो गया है. तेज धूप और बढ़ते तापमान ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. शहर में गर्मी अपने चरम पर है और खासकर छोटे बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर इसका सीधा असर देखा जा रहा है.

    Severe heat wreaks havoc in MP, heat stroke causes severe problems... Indore DM takes a big decision for school children
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- ANI

    मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी से बुरा हाल हो गया है. तेज धूप और बढ़ते तापमान ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. शहर में गर्मी अपने चरम पर है और खासकर छोटे बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर इसका सीधा असर देखा जा रहा है. अस्पतालों में डिहाइड्रेशन, लू और वायरल बुखार जैसे मामलों की संख्या में लगातार इज़ाफा हो रहा है.

    सभी स्कूलों में 12 बजे तक होगी पढ़ाई

    भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए इंदौर जिले के कलेक्टर आशीष सिंह ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने जिले में संचालित सभी स्कूलों के समय में बदलाव करने के आदेश जारी किए हैं. आदेश में कहा गया है कि अब नर्सरी से लेकर कक्षा 8वीं तक की कक्षाओं में पढ़ाई दोपहर 12 बजे तक ही होगी. यह आदेश सरकारी व निजी सभी प्रकार के स्कूलों पर लागू होगा.

    30 अप्रैल तक लागू रहेगा आदेश

    यह निर्देश 19 अप्रैल 2025 से प्रभावी हो गया है और 30 अप्रैल तक लागू रहेगा. आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि दोपहर 12 बजे के बाद किसी भी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधि संचालित नहीं की जाएगी. यदि कोई स्कूल इस नियम का उल्लंघन करता पाया गया तो प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा. हालांकि, परीक्षाएं और मूल्यांकन से संबंधित कार्य पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलते रहेंगे.

    लू और हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ा

    मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, इंदौर का अधिकतम तापमान 41.7°C दर्ज किया गया है, जो सामान्य से लगभग 3 डिग्री अधिक है. इस बढ़ते तापमान के चलते हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन और अन्य गर्मी जनित बीमारियों का खतरा बना हुआ है. लिहाजा प्रशासन की यह पहल बच्चों को गर्मी से राहत देने की दिशा में कार्य करेगी. अभिभावकों से भी अनुरोध किया गया है कि वे बच्चों को धूप से बचाएं, पानी अधिक पिलाएं और घर से बाहर निकलने पर आवश्यक सावधानी बरतें.