20 लाख की स्कॉर्पियो से सुअरों की चोरी, कार में 5 पिग डालकर भागे चोर, देखें CCTV वीडियो

    उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक ऐसी ही अनोखी वारदात सामने आई है, जिसने लोगों को चौंका भी दिया और हंसा भी. एक ओर जहां स्कॉर्पियो जैसी महंगी गाड़ी का इस्तेमाल आमतौर पर वीआईपी मूवमेंट के लिए होता है, वहीं यहां उसी गाड़ी से गली में घूम रहे सूअरों की चोरी कर ली गई.

    scorpio-suv-pigs-theft-in-auraiya-cctv-video-viral-luxury-car-se-suar-ki-chori
    Image Source: Social Media

    Auraiya News: चोरी की घटनाएं आम हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ घटनाएं इतनी विचित्र होती हैं कि वे हैरानी और हंसी दोनों का कारण बन जाती हैं. उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक ऐसी ही अनोखी वारदात सामने आई है, जिसने लोगों को चौंका भी दिया और हंसा भी. एक ओर जहां स्कॉर्पियो जैसी महंगी गाड़ी का इस्तेमाल आमतौर पर वीआईपी मूवमेंट के लिए होता है, वहीं यहां उसी गाड़ी से गली में घूम रहे सूअरों की चोरी कर ली गई.

    स्कॉर्पियो में आए युवक, सूअर डालकर हुए फरार

    घटना औरैया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के बह्मानगर चौकी इलाके की है. 29 जून की शाम करीब 5:30 बजे, एक काली स्कॉर्पियो गाड़ी गली में दाखिल होती है. गाड़ी से दो से तीन युवक उतरते हैं और गली में बेखौफ घूम रहे पांच सूअरों को पकड़कर गाड़ी में ठूंसते हैं और तेजी से फरार हो जाते हैं. यह सारी घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर बिल्कुल बेफिक्री से आते हैं, सूअर पकड़ते हैं और स्कॉर्पियो में भरकर निकल जाते हैं, जैसे यह रोज की बात हो.

    लोगों की प्रतिक्रियाएं मजेदार

    जैसे ही यह CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ यूजर्स ने लिखा "भाई अब चोर भी लेवल पर आ गए हैं, स्कॉर्पियो में सूअर की चोरी." एक ने लिखा "20 लाख की गाड़ी और टारगेट 2 लाख का माल, बड़ी प्लानिंग है." वीडियो ने न सिर्फ औरैया, बल्कि पूरे प्रदेश में हंसी और हैरानी का माहौल बना दिया है. यह वारदात अब एक चर्चित किस्सा बन चुकी है.

    पीड़ित महिला ने दर्ज कराई रिपोर्ट

    इस चोरी की शिकायत एक महिला द्वारा दर्ज कराई गई है, जो सूअरों की मालकिन बताई जा रही हैं. महिला ने बताया कि चोरी हुए सूअरों की कुल कीमत लगभग दो लाख रुपये थी. उन्हें शक नहीं था कि इस तरह खुलेआम गली से कोई सूअर भी चुरा सकता है. महिला ने पुलिस से गुहार लगाई है कि चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

    कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है, और चोरों की पहचान के लिए पुलिस की टीमों को लगाया गया है. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही सभी चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

    ये भी पढ़ें: उधार अंडा नहीं दिया तो दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, दलित परिवार पर दबंगों का कहर, एक गंभीर रूप से घायल