Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के करौंदीकला थाना क्षेत्र के फिरिहिरी गांव में एक मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. उधार अंडा न देने के कारण दबंगों ने दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस मामले ने एक बार फिर सामाजिक असमानता और उत्पीड़न की बुनियादी समस्या को उजागर किया है.
उधार अंडे के लिए हुआ झगड़ा
फिरिहिरी गांव में दलित शिवा अंडे की दुकान चलाते हैं. बताया गया कि बुधवार को गांव के दो दबंग सूरजभान यादव और विवेक यादव वहां आए और शिवा से उधार अंडे मांगने लगे. शिवा ने साफ मना कर दिया, जिससे दोनों गुस्से में आ गए और मारपीट शुरू कर दी. घटना के दौरान आसपास के लोग बीच-बचाव के लिए आए, लेकिन स्थिति और बिगड़ गई. दोनों पक्षों के सहयोगी और परिवार वाले घटनास्थल पर जुट गए और विवाद हिंसक रूप लेने लगा.
दलित परिवार को मिली जघन्य पिटाई
सूरजभान यादव और विवेक यादव के साथ उनके परिवार और समर्थक लाठी-डंडों से लैस होकर शिवा और उनके परिजनों पर टूट पड़े. इस हिंसक हमले में शिवा के परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं. घायल परिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक युवक धीरज की हालत गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया. इस भयावह घटना के बीच कुछ लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
वीडियो वायरल, सच्चाई सामने आई
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दबंगों ने दलित परिवार को बेरहमी से पीटा. वीडियो में हिंसा का स्पष्ट प्रमाण होने के बावजूद पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है. यह कदम कई लोगों के लिए आश्चर्यजनक और विवादास्पद माना जा रहा है, क्योंकि पीड़ित दलित परिवार ही हिंसा का शिकार बना है.
बीजेपी विधायक राजेश गौतम ने जताई चिंता
इस जघन्य घटना की जानकारी जैसे ही कादीपुर के बीजेपी विधायक राजेश गौतम को मिली, वे तुरंत पीड़ित परिवार के पास पहुंचे. उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात कर पूरी स्थिति का जायजा लिया और मामले की निष्पक्ष जांच कराने का भरोसा दिया. विधायक ने पुलिस प्रशासन से कहा कि इस मामले में जल्द और उचित कार्रवाई हो ताकि दलित परिवार को न्याय मिल सके और सामाजिक सौहार्द बना रहे.
ये भी पढ़ें: 'तुम्हारी दीदी का एक्सीडेंट हो गया...', ठग ने जीजा बनकर किया कॉल, झांसा देकर युवती से ऐंठ लिए डेढ़ लाख