Aggressive Dog Breeds: कुत्तों की ये 5 नस्लें हैं सबसे खतरनाक, कुछ मिनटों में ही ले सकते हैं किसी की जान

    Aggressive Dog Breeds: भारत में आवारा कुत्तों की समस्या अब एक गंभीर सामाजिक और सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दा बन चुकी है. सुप्रीम कोर्ट ने इस दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए 11 अगस्त के अपने पहले आदेश में संशोधन किया है.

    SC says vaccinated stray dogs can be released aggressive breeds remain restricted
    Image Source: Social Media

    Aggressive Dog Breeds: भारत में आवारा कुत्तों की समस्या अब एक गंभीर सामाजिक और सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दा बन चुकी है. सुप्रीम कोर्ट ने इस दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए 11 अगस्त के अपने पहले आदेश में संशोधन किया है. शुक्रवार को दिए गए फैसले में कोर्ट ने साफ किया कि आक्रामक और हिंसक स्वभाव वाले कुत्तों को छोड़ा नहीं जाएगा, बल्कि उन्हें अलग स्थानों पर रखा जाएगा ताकि आमजन की सुरक्षा बनी रहे. इस फैसले का दायरा अब सिर्फ दिल्ली-एनसीआर तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि देशभर के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों पर लागू होगा. कोर्ट ने राज्यों को इस संबंध में नोटिस भी जारी किया है.

    नसबंदी और टीकाकरण अनिवार्य

    सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में यह भी कहा है कि 11 अगस्त के फैसले के बाद जो भी कुत्ते पकड़े गए हैं, उनकी नसबंदी की जाएगी और उन्हें एंटी-रेबीज वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके बाद उन कुत्तों को वहीं छोड़ा जाएगा जहां से उन्हें पकड़ा गया था. यह कदम न सिर्फ जनस्वास्थ्य के लिहाज से अहम है बल्कि पशु अधिकारों के संतुलन की दिशा में भी एक प्रयास है.

    आक्रामक कुत्तों की नस्लें

    भारत में आवारा कुत्तों को लेकर चिंता बढ़ रही है, लेकिन दुनियाभर में कुछ कुत्तों की नस्लें ऐसी हैं, जिन्हें उनके स्वभाव के कारण ‘आक्रामक’ की श्रेणी में रखा गया है. आइए जानें ऐसी पांच नस्लें जो अक्सर चर्चा में रहती हैं और क्यों इनके साथ खास सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है.

    1. अमेरिकन पिटबुल टेरियर

    पिटबुल टेरियर्स को अक्सर लड़ाकू कुत्तों के रूप में पाला जाता है, जिससे उनमें आक्रामकता पैदा हो सकती है. लेकिन सच यह है कि यदि इन्हें प्यार, धैर्य और समाजीकरण के साथ पाला जाए, तो ये बहुत ही वफादार और सुरक्षात्मक पालतू बन सकते हैं. गलत प्रशिक्षण या दुर्व्यवहार के कारण ये नस्लें खतरनाक बन जाती हैं.

    2. जर्मन शेफर्ड

    जर्मन शेफर्ड को दुनिया का सबसे बुद्धिमान और वफादार कामकाजी कुत्ता माना जाता है. इन्हें पुलिस डॉग, गाइड डॉग और सर्च ऑपरेशन्स में इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन यदि इन्हें ठीक से सोशलाइज नहीं किया गया तो अजनबियों के प्रति इनका व्यवहार आक्रामक हो सकता है.

    3. रॉटवीलर

    रॉटवीलर एक भारी-भरकम और ताकतवर नस्ल है. आमतौर पर इनका उपयोग सुरक्षा के लिए किया जाता है. हालांकि, अगर इनकी ठीक से देखभाल और निगरानी न की जाए, तो इनका स्वभाव आक्रामक बन सकता है. विशेषज्ञ इन्हें पालने से पहले अच्छे ट्रेनिंग और गहन देखरेख की सलाह देते हैं.

    4. डोबर्मन पिंसर

    डोबर्मन पिंसर अपने स्वभाव में काफी सतर्क और बुद्धिमान होते हैं. इन्हें गार्ड डॉग के रूप में पाला जाता है, और ये अनजान लोगों को जल्दी पहचान लेते हैं. लेकिन अधिक उत्तेजना या अपर्याप्त प्रशिक्षण के कारण ये अति-संवेदनशील और कभी-कभी खतरनाक भी साबित हो सकते हैं.

    5. साइबेरियन हस्की

    हस्की दिखने में बेहद प्यारे होते हैं लेकिन ये बहुत एनर्जेटिक और कभी-कभी जिद्दी भी हो सकते हैं. इन्हें ठंडी जलवायु में रहना पसंद होता है और अगर इनकी ऊर्जा को सही दिशा नहीं मिली तो ये आक्रामक व्यवहार कर सकते हैं. छोटे बच्चों या अन्य पालतू जानवरों के साथ इनका मेल न होना एक आम चिंता है.  

    ये भी पढ़ें: हर साल अमेरिका में क्यों ली जाती है लाखों आवारा कुत्तों की जान? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान