भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट के जरिए लोगों को जागरूक किया है कि कैसे ठगी के शिकार हो रहे हैं. ठग इन दिनों रिवॉर्ड प्वाइंट्स के नाम पर शातिर तरीके से लोगों को जाल में फंसा रहे हैं. यह ठगी इतनी चालाकी से की जा रही है कि पढ़े-लिखे और जागरूक लोग भी इसका शिकार हो जाते हैं. एसबीआई ने इस ठगी से बचने के उपाय भी बताए हैं, ताकि लोग इन धोखेबाजों से बच सकें और अपनी धनराशि को सुरक्षित रख सकें.
रिवॉर्ड प्वाइंट्स के नाम पर धोखाधड़ी
SBI ने अपनी पोस्ट में बताया कि ठगी करने वाले अक्सर ग्राहकों को एसएमएस या व्हाट्सऐप के जरिए मैसेज भेजते हैं, जिसमें दावा किया जाता है कि उनके पास हजारों रिवॉर्ड प्वाइंट्स हैं, जो जल्द ही एक्सपायर हो रहे हैं. ऐसा देखकर लोग जल्दी से लिंक पर क्लिक करते हैं और सोचना शुरू कर देते हैं कि वे फ्री में प्वाइंट्स रिडीम कर सकते हैं. लेकिन जैसे ही वे लिंक पर क्लिक करते हैं, ठग उनसे डेबिट कार्ड की डिटेल्स मांगने लगते हैं. अगर कोई इन जानकारियों को भर देता है, तो ठग उनका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं.
कैसे पहचाने फर्जी मैसेज?
फर्जी मैसेज को पहचानने का सबसे आसान तरीका उनकी खराब भाषा और गलत स्पेलिंग है. यदि मैसेज में कोई स्पेलिंग मिस्टेक है या भाषा ठीक नहीं है, तो यह निश्चित तौर पर धोखाधड़ी हो सकती है. इसके अलावा, अगर किसी बैंक से कॉल आती है, तो वह हमेशा 1600 नंबर से होती है. यह असली और सुरक्षित कॉल होती हैं. अगर किसी कॉल का नंबर अलग हो, तो यह एक संकेत हो सकता है कि वह कॉल फ्रॉड हो.
ठगी से बचने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव
SBI ने अपने पोस्ट में बताया कि अगर किसी के साथ ठगी होती है तो उसे तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करना चाहिए या फिर cybercrime.gov.in पर जाकर शिकायत दर्ज करनी चाहिए. इसके साथ ही बैंक ने यह भी चेतावनी दी है कि कभी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और न ही ओटीपी, CVV नंबर, यूपीआई पिन या बैंकिंग डिटेल्स किसी से साझा करें. यह बेहद जरूरी है कि आप अपनी संवेदनशील जानकारी केवल सुरक्षित और अधिकृत माध्यमों के जरिए ही साझा करें.
ये भी पढ़ें: Hyundai Exter Facelift का नया अवतार; धांसू फीचर्स और दमदार इंटीरियर से होगी लैस, इतनी हो सकती है कीमत