SBI SCO Recruitment 2025: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों के लिए भर्ती का ऐलान किया है, और सबसे आकर्षक बात यह है कि इनमें से कुछ पदों पर सालाना ₹1 करोड़ तक का सैलरी पैकेज दिया जाएगा. अगर आप एक शानदार करियर अवसर की तलाश में हैं और आपके पास आवश्यक योग्यता है, तो ये पद आपके लिए हो सकते हैं.
कुल 33 पदों पर भर्ती
एसबीआई SCO भर्ती के तहत कुल 33 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें प्रमुख रूप से डिप्टी मैनेजर, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट और जनरल मैनेजर के पद शामिल हैं. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 11 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है, और इच्छुक उम्मीदवार 31 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण और आवश्यक योग्यता
जनरल मैनेजर (साइबर सुरक्षा और सूचना सुरक्षा)
असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (साइबर सुरक्षा और आईएस ऑडिट)
डिप्टी मैनेजर (आईएस ऑडिट)
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार शामिल हैं. साक्षात्कार 100 अंकों का होगा और इसमें मेरिट सूची केवल साक्षात्कार के आधार पर तैयार की जाएगी. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.
आवेदन शुल्क
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹750 है. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा, जिसमें डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, और इंटरनेट बैंकिंग जैसे विकल्प शामिल हैं.
आवेदन कैसे करें?
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 11 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और 31 जुलाई 2025 तक आवेदन किए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: पहली नौकरी वालों को सरकार देगी 15,000 रुपये, 1 अगस्त से शुरू होगी ELI स्कीम, जानें किन्हें मिलेगा लाभ