सिर्फ हानिया ही नहीं, इन पाकिस्तानी कलाकारों ने भी किया दिलजीत की फिल्म में काम; रिलीज पर लगा बैन

    Sardaar ji 3: दिलजीत दोसांझ की बहुप्रतीक्षित पंजाबी फिल्म 'सरदार जी 3' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ और इसके साथ ही एक नए विवाद ने भी जन्म ले लिया है. ट्रेलर में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी ने दर्शकों को चौंका दिया है.

    Sardaar ji 3 Releasing ban in india pakistani actors worked in movie
    Image Source: Social Media

    Sardaar ji 3: दिलजीत दोसांझ की बहुप्रतीक्षित पंजाबी फिल्म 'सरदार जी 3' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ और इसके साथ ही एक नए विवाद ने भी जन्म ले लिया है. ट्रेलर में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी ने दर्शकों को चौंका दिया है, क्योंकि भारत सरकार की ओर से पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लागू है. इस वजह से अब फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया जाएगा, और इसका ट्रेलर भी भारतीय यूट्यूब दर्शकों के लिए उपलब्ध नहीं है.

    हानिया आमिर की एंट्री ने बढ़ाया विवाद

    अब तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं थी कि हानिया आमिर फिल्म का हिस्सा हैं या नहीं, लेकिन ट्रेलर ने सारी अटकलों पर मुहर लगा दी है. फिल्म में हानिया को एक प्रमुख भूमिका में देखा गया है. दिलजीत दोसांझ ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्रेलर शेयर किया, जिससे उनके अंतरराष्ट्रीय फैंस तक ट्रेलर पहुंच सका.

    केवल विदेशों में होगी रिलीज, 27 जून को सिनेमाघरों में

    निर्माताओं ने यह फैसला लिया है कि 'सरदार जी 3' अब केवल ओवरसीज (विदेशी बाजारों) में ही रिलीज की जाएगी. फिल्म 27 जून 2025 को इंटरनेशनल सिनेमाघरों में उतरेगी. भारत में इसके रिलीज न होने से दिलजीत के फैंस को खासा निराशा हाथ लगी है.

    फिल्म में और भी पाकिस्तानी कलाकार मौजूद

    केवल हानिया आमिर ही नहीं, फिल्म में नासिर चिन्योति, डेनियल खावर, और सलीम अलबेला जैसे कई पाकिस्तानी कलाकार भी नजर आएंगे. इन सितारों की मौजूदगी ने फिल्म को भारत में रिलीज के लिहाज़ से और भी विवादास्पद बना दिया है.

    22 अप्रैल के आतंकी हमले के बाद पाक कलाकारों पर लगा बैन

    आपको बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान जाने के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया था. माना जा रहा है कि उस समय तक 'सरदार जी 3' की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी थी.

    क्या है फिल्म की कहानी?

    ट्रेलर को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फिल्म में कॉमेडी, हॉरर, रोमांस और एक्शन का तगड़ा तड़का होगा. दिलजीत दोसांझ अपने पुराने अवतार में फिर एक बार 'घोस्ट हंटर' की भूमिका निभाते नज़र आ रहे हैं. फिल्म का निर्देशन अमर हुंदल ने किया है और इसमें नीरू बाजवा और मानव विज भी अहम किरदारों में दिखेंगे.

    फैंस में मायूसी, लेकिन विदेशों में है फिल्म का क्रेज

    हालांकि भारत में दर्शक इस फिल्म को थिएटर में नहीं देख पाएंगे, लेकिन विदेशों में बसे पंजाबी दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्साह काफी है. सोशल मीडिया पर ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, और फैंस 27 जून का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

    यह भी पढ़ें: क्या भारत में नहीं रिलीज होगी दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3'? हानिया आमिर बनी बड़ा कारण