Sardaar Ji 3 Trailer Released: मनोरंजन जगत में बहुप्रतीक्षित पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. सिंगर-अभिनेता दिलजीत दोसांझ की इस फिल्म का ट्रेलर रविवार को रिलीज किया गया, लेकिन फिल्म को भारत में रिलीज न करने का ऐलान भी साथ ही कर दिया गया. इसकी एक बड़ी वजह फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी और भारत-पाक के बीच चल रहे कूटनीतिक तनाव हैं.
क्यों नहीं होगी फिल्म भारत में रिलीज?
फिल्म के निर्माताओं ने साफ कर दिया है कि ‘सरदार जी 3’ भारत में रिलीज नहीं की जाएगी. यह फैसला 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में बने माहौल को देखते हुए लिया गया है. उस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी, जिसके बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों और कंटेंट पर सख्त रुख अपनाया गया है.
दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रेलर साझा करते हुए यह घोषणा की कि फिल्म अब केवल विदेशी सिनेमाघरों में 27 जून को रिलीज की जाएगी. भारत में न केवल फिल्म को रोका गया है, बल्कि उसका ट्रेलर भी यूट्यूब पर ब्लॉक कर दिया गया है. भारतीय दर्शक इसे ऑनलाइन भी नहीं देख सकते.
हानिया आमिर को लेकर क्यों हो रहा विरोध?
‘सरदार जी 3’ में नजर आने वाली हानिया आमिर पाकिस्तान की लोकप्रिय अभिनेत्री हैं. लेकिन बीते कुछ समय में भारत विरोधी बयानबाज़ी और देश में हमलों को लेकर पाकिस्तानी कलाकारों की चुप्पी की वजह से भारतीय दर्शकों में असंतोष है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हानिया ने भी भारत को लेकर कुछ तीखे बयान दिए थे, जिससे सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ नाराज़गी और बहिष्कार की मांग तेज हो गई थी.
फिल्म की कहानी और कलाकार
‘सरदार जी 3’ एक कॉमेडी-हॉरर थ्रिलर है, जिसमें दिलजीत दोसांझ एक घोस्ट हंटर की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन अमर हुंदल कर रहे हैं. इसमें नीरू बाजवा, मानव विज और हानिया आमिर भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म ‘सरदार जी’ फ्रेंचाइज़ी की यह तीसरी किस्त है, जो पहले की तरह ही हास्य और रहस्य से भरपूर होने वाली है.
क्या भविष्य में बदलेगा रुख?
फिल्म निर्माता फिलहाल विवाद से बचना चाहते हैं, इसीलिए उन्होंने भारत में रिलीज न करने का रास्ता चुना है. हालांकि, यह देखने वाली बात होगी कि अगर हालात सामान्य होते हैं, तो क्या फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए भारतीय दर्शकों तक पहुंचाया जा सकता है या नहीं.
यह भी पढ़ें: तारक मेहता से नदारद हुए जेठालाल और बबीता जी, क्या छोड़ दिया शो? यूजर्स ने पूछा सवाल