Bollywood: बॉलीवुड की दो यंग और ग्लैमरस एक्ट्रेसेज़, सारा अली खान और अनन्या पांडे आज इंडस्ट्री में अपने-अपने सफर को संवारने में जुटी हुई हैं. दोनों के पास फिल्मी बैकग्राउंड तो है, लेकिन इंडस्ट्री में खुद को साबित करना किसी भी स्टार किड के लिए आसान नहीं होता. इन्हीं कोशिशों के बीच सारा और अनन्या की दोस्ती और उनके पुराने किस्से भी सुर्खियों में रहते हैं. खासकर उनका स्कूल टाइम वाला एक क़िस्सा जो आज भी फैंस के लिए काफी दिलचस्प है.
जब अनन्या को सारा से लगता था डर!
भले ही आज दोनों को एक-दूसरे के साथ हंसते-मुस्कुराते देखा जाता हो, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब अनन्या, सारा को देखकर रास्ता बदल लिया करती थीं. जी हां, खुद अनन्या पांडे ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें सारा अली खान से डर लगता था क्योंकि “वो काफी मुंहफट थीं और किसी के भी सामने कुछ भी बोल देती थीं.” यही वजह थी कि अनन्या उनसे कतराती थीं.
एक ही स्कूल, अलग क्लासेस
हालांकि दोनों एक ही स्कूल में पढ़ी थीं, लेकिन सारा सीनियर थीं और अनन्या जूनियर. क्लासमेट ना होते हुए भी दोनों स्कूल के एक प्ले में साथ नजर आई थीं, जिसमें सारा लीड रोल में थीं और अनन्या उनका छाता पकड़े खड़ी थीं. तब न तो दोनों दोस्त थीं और न ही ज्यादा बातचीत होती थी.
अब हैं गहरी दोस्त
समय बदला, करियर की शुरुआत हुई और धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता गहराता गया. अब दोनों को कई मौकों पर कभी पार्टीज़ में तो कभी अवॉर्ड शो में साथ में स्पॉट किया जाता है. फैंस को दोनों की बॉन्डिंग खूब पसंद आती है. सारा और अनन्या की यह अनोखी जर्नी इस बात का सबूत है कि समय के साथ रिश्ते कैसे बदलते हैं. एक दौर था जब डर की वजह से दूरी थी, और आज दोस्ती की मजबूत डोर है. चाहे स्क्रीन पर हो या रियल लाइफ में, इनकी केमिस्ट्री हमेशा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहती है.
ये भी पढ़ें- पृथ्वी पर आने वाले हैं एलियन! तूफानी रफ्तार से धरती की तरफ बढ़ रहा स्पेसशिप, NASA का चौंकाने वाला खुलासा