टेलीविजन की दुनिया में जल्द ही एक नया धमाकेदार रियलिटी शो दस्तक देने वाला है, जिसका नाम है ‘द 50’. शो के ऑनएयर होने से पहले ही इसके कंटेस्टेंट्स को लेकर जबरदस्त बज़ बना हुआ है. हर दिन किसी न किसी नए चेहरे का नाम सामने आ रहा है और अब इस लिस्ट में एक ऐसा नाम जुड़ गया है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है.
हम बात कर रहे हैं हरियाणा की मशहूर डांसर और एंटरटेनर सपना चौधरी की, जिन्हें लोग प्यार से ‘देसी क्वीन’ कहते हैं. सपना एक बार फिर रियलिटी टीवी में वापसी करने जा रही हैं और इस बार वह नजर आएंगी जियो-हॉटस्टार और कलर्स पर आने वाले बड़े शो ‘द 50’ में.
बिग बॉस से स्टारडम तक का सफर
सपना चौधरी को देशभर में असली पहचान मिली थी ‘बिग बॉस सीजन 11’ से. अपने बेबाक अंदाज, मजबूत व्यक्तित्व और हरियाणवी टच के साथ उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. शो के बाद सपना सिर्फ डांसर नहीं रहीं, बल्कि एक जाना-पहचाना टीवी फेस बन गईं. अब करीब सात साल बाद वह फिर से एक हाई-प्रोफाइल रियलिटी शो में हिस्सा लेने जा रही हैं, जहां मुकाबला पहले से कहीं ज्यादा टफ होने वाला है.
‘द 50’ में सपना की एंट्री से बढ़ा रोमांच
‘द 50’ का कॉन्सेप्ट बेहद अलग और चुनौतीपूर्ण बताया जा रहा है. इस शो में 50 नामचीन सेलेब्रिटीज को एक भव्य महल में रखा जाएगा, जहां उन्हें दिमागी खेल, रणनीति और मुश्किल टास्क के जरिए खुद को साबित करना होगा. सपना चौधरी की एंट्री ने शो को लेकर दर्शकों की उम्मीदें और बढ़ा दी हैं. फैंस जानना चाहते हैं कि वह अपने अनुभव और देसी अंदाज से इस गेम को कैसे खेलेंगी.
सोशल मीडिया पर जताई खुशी
सपना ने खुद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इस शो का हिस्सा बनने की खुशी जाहिर की. वीडियो में वह कहती नजर आईं कि उन्हें इस इनविटेशन को लेकर बेहद खुशी हो रही है और वह जल्द ही भारत के सबसे बड़े रियलिटी शोज़ में से एक का हिस्सा बनने जा रही हैं. उन्होंने फैंस से शो जरूर देखने की अपील भी की.
फ्रेंच शो से प्रेरित है ‘द 50’
जानकारी के मुताबिक, ‘द 50’ मशहूर फ्रेंच रियलिटी सीरीज ‘Les Cinquante’ पर आधारित है. इस शो में सिर्फ ताकत नहीं, बल्कि दिमाग, चालाकी और सही वक्त पर सही फैसला लेने की कला की भी परीक्षा होगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि सपना चौधरी इस नए मंच पर किस तरह खुद को साबित करती हैं और क्या एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीत पाती हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें: रिजेक्शन से रिटर्न तक... क्या सान्या मल्होत्रा 'ज़ी' के साथ करेंगी टेलीविजन डेब्यू? VIDEO वायरल