शतक पर शतक! कौन है ये खूंखार बल्लेबाज, जिसने एक ही सीजन में ठोकी तीसरी सेंचुरी, कोहली ने दिया था खास गिफ्ट

Sanat Sangwan Hundred vs Mumbai: रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन में दिल्ली के युवा बल्लेबाज सनत सांगवान ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले कुछ मैचों में उनका बल्ला खूब बोला है.

Sanat Sangwan scores a century in Delhi vs Mumbai match Ranji Trophy 2025-26
Image Source: Social Media

Sanat Sangwan Hundred vs Mumbai: रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन में दिल्ली के युवा बल्लेबाज सनत सांगवान ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले कुछ मैचों में उनका बल्ला खूब बोला है, और हाल ही में मुंबई के खिलाफ उन्होंने तीसरा शतक जड़कर एक बार फिर साबित कर दिया कि वह टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी बन चुके हैं. सनत ने इस सीजन में न केवल शतक लगाए हैं, बल्कि उनका बल्ला कई बड़े स्कोर भी बना चुका है. आइए जानते हैं उनके इस शानदार प्रदर्शन और पिछली यादगार घटना के बारे में.

मुंबई के खिलाफ शतक

मुंबई के खिलाफ चल रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में सनत सांगवान ने अपने बल्लेबाजी कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने 167 गेंदों का सामना करते हुए शतक पूरा किया, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल थे. जब दिल्ली की टीम को मुश्किल हालात का सामना करना पड़ा और बल्लेबाजों की ओर से निराशाजनक प्रदर्शन देखा गया, तब सनत ने अकेले ही जिम्मेदारी उठाई और 118 रन बनाकर अपनी टीम को संकट से बाहर निकाला. वह दिल्ली की पहली पारी में एकमात्र ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने 40 रन का आंकड़ा पार किया.

लगातार रन बनाने के बाद सनत की नई पहचान

सनत सांगवान ने मौजूदा रणजी सीजन के 6 मैचों में 2 शतक और 1 दोहरा शतक लगाया है. इसके साथ ही, उनके बल्ले से एक 99 रन की पारी भी निकली है और 2 अर्धशतक भी आए हैं. उनका निरंतर अच्छा प्रदर्शन दिल्ली टीम के लिए बेहद अहम साबित हो रहा है. सनत ने साबित कर दिया है कि वह इस सीजन में रन बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और टीम के लिए एक स्थिर बल्लेबाज बन चुके हैं.

विराट कोहली का दिया गया खास गिफ्ट

सनत सांगवान के लिए रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन में एक खास मोड़ आया था, जब विराट कोहली दिल्ली टीम के साथ खेलने लौटे थे. विराट के साथ बिताए गए इस खास समय ने सनत के करियर को नई दिशा दी. विराट ने मैच के बाद सनत को अपना सिग्नेचर वाला बल्ला और अपनी किट बैग गिफ्ट की थी, साथ ही अपनी जर्सी पर ऑटोग्राफ भी दिया था. यह उनके लिए एक यादगार पल था, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था. इस तोहफे ने सनत को और भी प्रेरित किया और उनका आत्मविश्वास बढ़ाया.

कोहली के समर्थन से मिली नई ऊर्जा

सनत ने इस खास पल को याद करते हुए लिखा था कि उनके लिए विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना एक बहुत बड़ा सम्मान था. कोहली का यह जज्बा और समर्थन सनत के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. विराट के इस प्रेरक कदम ने उन्हें नई ऊर्जा दी और अब वह रणजी ट्रॉफी 2025-26 में लगातार अच्छे स्कोर बना रहे हैं. विराट की प्रेरणा से वह अब और भी अधिक आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरते हैं. 

ये भी पढ़ें: क्या टीम इंडिया में युवराज सिंह को नहीं मिला इज्जत और सम्मान? सालों बाद रिटायरमेंट पर किया बड़ा खुलासा