धूम मचाने आ रहा Samsung का ट्राई-फोल्ड फोन, 3 बैटरी से होगा लैस, फीचर्स मचाएंगे धमाल

    Samsung Tri Fold: फोल्डेबल स्मार्टफोन्स अब कोई नई बात नहीं रहे, लेकिन टेक्नोलॉजी की दुनिया में अब अगला बड़ा कदम उठाने जा रही है Samsung. कंपनी एक ऐसे स्मार्टफोन पर काम कर रही है जो एक या दो नहीं, बल्कि तीन बार फोल्ड होगा.

    Samsung s upcoming Galaxy Z TriFold may feature three separate batteries
    Image Source: Social Media

    Samsung Tri Fold: फोल्डेबल स्मार्टफोन्स अब कोई नई बात नहीं रहे, लेकिन टेक्नोलॉजी की दुनिया में अब अगला बड़ा कदम उठाने जा रही है Samsung. कंपनी एक ऐसे स्मार्टफोन पर काम कर रही है जो एक या दो नहीं, बल्कि तीन बार फोल्ड होगा. जी हां, आने वाले समय में Samsung Galaxy Z TriFold मार्केट में तहलका मचा सकता है.

    तीन पैनल और तीन बैटरियों का होगा कमाल

    Samsung की इस डिवाइस को लेकर ताजा जानकारी एक पेटेंट फाइलिंग के जरिए सामने आई है, जो कोरिया इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स इंफॉर्मेशन सर्विस (KIPRIS) वेबसाइट पर देखी गई है. लीक डिजाइन के अनुसार, इस फोन में तीन जुड़े हुए डिस्प्ले पैनल होंगे और खास बात ये है कि हर पैनल में एक बैटरी होगी. इन तीनों बैटरियों को रिबन केबल के जरिए एक-दूसरे से जोड़ा गया है. हर बैटरी का साइज अलग-अलग होगा. पहला सबसे छोटा, और तीसरा सबसे बड़ा. कैमरा मॉड्यूल वाले पैनल में बैटरी छोटी होगी, जबकि तीसरे पैनल में सबसे बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है.

    डिस्प्ले: खुलने पर टैबलेट जैसा अनुभव

    Samsung Galaxy Z TriFold को पूरी तरह खोलने पर इसमें 9.96 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो इसे एक मिनी टैबलेट का अनुभव देगा. वहीं, फोल्ड करने पर इसका साइज 6.54 इंच रह जाएगा, जिसे आप सामान्य स्मार्टफोन की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे.

    दमदार प्रोसेसर और हाई-एंड कैमरा सेटअप

    लीक्स की मानें तो इस ट्राइफोल्ड स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 3 Elite चिपसेट मिल सकता है, जो इसे बेहतरीन परफॉर्मेंस देगा. साथ ही इसमें सिलिकॉन-कार्बन बैटरी टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जो ज्यादा बैकअप और तेज चार्जिंग का वादा करती है. कैमरा सेगमेंट में भी यह फोन शानदार होने वाला है. कहा जा रहा है कि इसमें 200 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जो इसे फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए बेहद खास बना देगा.

    कहां और कब होगा लॉन्च?

    Samsung Galaxy Z TriFold से 31 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच South Korea के Gyeongju में आयोजित होने वाले APEC समिट में पर्दा उठ सकता है. शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फोन सबसे पहले दक्षिण कोरिया और चीन जैसे सीमित बाजारों में ही उपलब्ध होगा. बताया जा रहा है कि शुरुआत में कंपनी केवल 50,000 यूनिट्स का ही प्रोडक्शन करेगी, जिससे ये फोन लिमिटेड एडिशन के रूप में पेश किया जा सकता है.

    क्या है खास?

    • तीन बार फोल्ड होने वाली डिजाइन
    • तीन पैनल, तीन बैटरियां
    • 9.96 इंच की बड़ी डिस्प्ले
    • Snapdragon 8 Elite चिपसेट
    • 200MP ट्रिपल कैमरा सेटअप
    • लिमिटेड एडिशन प्रोडक्शन

    ये भी पढ़ें: WhatsApp पर आने वाला है कमाल का फीचर, बिना नंबर के कर पाएंगे चैटिंग, जानिए कैसे करेगा काम