उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने रिश्तों की मर्यादा को फिर से सवालों के घेरे में ला दिया है. यहां एक महिला ने न केवल अपने पति और बच्चों को पीछे छोड़ दिया, बल्कि अपने दामाद के पिता, यानी अपने समधी के साथ घर से भाग गई. परिवारवालों के अनुसार, दोनों के बीच कई महीनों से नज़दीकियां बढ़ रही थीं और एक दिन मौका देखकर वो सारा जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए.
2022 में हुई बेटी की शादी
महिला चार बच्चों की मां है और उसकी बेटी की शादी 2022 में हुई थी. उसके पति ने बताया कि वह एक ट्रक ड्राइवर है और अक्सर बाहर रहता है. इस दौरान पत्नी समधी को घर बुलाया करती थी. पीड़िता के बेटे का आरोप है कि मां अक्सर दादी के ससुर को घर बुलाकर उनके साथ वक्त बिताती थीं और उन्हें दूसरे कमरे में भेज देती थीं. मोहल्ले वालों का कहना है कि समधी अक्सर रात 12 बजे आता और सुबह जल्दी चला जाता.
"समधी-समधन" ने छोड़ दिया परिवार
बेटी की शादी के महज तीन साल बाद मां ने अपने समधी के साथ भागकर समाज को हैरान कर दिया है. घर से भागते वक्त वह न केवल बच्चों को छोड़ गई, बल्कि पूरा घर और रिश्तों की गरिमा भी पीछे छोड़ दी. वहीं आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, दरअसल बदायूं से सामने आया ये मामला कुछ दिन पहले अलीगढ़ में सामने आए उस केस से मिलता-जुलता है, जहां एक सास अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई थी. हालांकि बाद में दोनों थाने पहुंचकर स्वेच्छा से साथ रहने की बात कहकर सरेंडर कर चुके हैं. इस घटनाक्रम से पूरे इलाके में चर्चाओं का दौर तेज है. लोग रिश्तों में गिरती संवेदनशीलता और "आधुनिक सोच की आड़ में रिश्तों के टकराव" पर सवाल उठा रहे हैं.