बिग बॉस 19 के इस सीजन में जब-जब कोई विवाद उभरता है, सोशल मीडिया पर अफवाहें और चर्चाएं भी तेजी से फैलती हैं. ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया, जब एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें सलमान खान के साथ डांस करती एक महिला को लोग बिग बॉस की कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद समझने लगे. इस बात ने सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचा दिया, लेकिन असलियत कुछ और ही थी.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वह वीडियो सलमान खान के किसी पुराने अवॉर्ड शो का हिस्सा है. इस वीडियो में सलमान शर्टलेस होकर एक महिला के साथ डांस कर रहे हैं, जो काले रंग की ड्रेस में दिख रही हैं. वीडियो में सलमान उन्हें कंधे पर उठाते भी नजर आते हैं. इस वीडियो को देख कई यूजर्स ने जल्दबाजी में कहा कि ये महिला कुनिका सदानंद हैं और इसलिए उन्हें बिग बॉस के घर में विशेष सम्मान दिया जा रहा है. हालांकि वीडियो की सच्चाई कुछ और है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर वीडियो में नजर आने वाली महिला आखिर है कौन?
महिला की असली पहचान
असल में, इस वीडियो में सलमान के साथ डांस कर रही महिला कुनिका सदानंद नहीं हैं. वह कोई और नहीं बल्कि मशहूर कोरियोग्राफर पोनी वर्मा हैं, जो अभिनेता प्रकाश राज की पत्नी भी हैं. यह क्लिप बिग बॉस या कुनिका सदानंद से जुड़ी नहीं है, बल्कि सलमान खान के करियर के एक पुराने दौर की है.
अफवाहों का पर्दाफाश और राहत
बिग बॉस के घर में कुनिका सदानंद को लेकर पहले भी पक्षपात के आरोप लगे हैं, लेकिन इस वीडियो से जुड़े सभी दावे पूरी तरह गलत साबित हुए हैं. सोशल मीडिया पर फैली इस ग़लतफहमी ने जब इस तथ्य को सामने लाया गया, तो कुनिका के फैंस और शो के दर्शकों को बड़ी राहत मिली. साफ है कि इस वायरल वीडियो ने केवल भ्रम पैदा किया था, और कुनिका की छवि को इससे कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अब घर की कमान संभालेगा ये शख्स, जानें कौन कंटेस्टेंट होगा इस हफ्ते बाहर