Sangeeta Bijlani: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा संगीता बिजलानी के लिए हाल ही के दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे. पुणे के पास पवन मावल इलाके में स्थित उनके फार्महाउस में अज्ञात चोरों ने न सिर्फ ताला तोड़ा, बल्कि वहां मौजूद उनकी निजी और कीमती चीज़ों को भी चुरा लिया. जब संगीता कई हफ्तों बाद वहां पहुंचीं, तो टूटे गेट और बिखरी हुई चीज़ों को देखकर वो हैरान और भावुक हो गईं. उन्होंने तुरंत लोनावला ग्रामीण पुलिस में मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
फार्महाउस में बर्बादी के निशान, सीसीटीवी भी टूटे मिले
संगीता बिजलानी ने पुलिस को दिए बयान में बताया, "मुख्य गेट और खिड़की की ग्रिल टूटी हुई थी, अंदर पहुंचते ही हमने देखा कि टीवी, बिस्तर, फ्रिज समेत कई जरूरी सामान गायब थे. यहां तक कि सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए गए थे." इस वारदात के वक्त न तो फार्महाउस में संगीता मौजूद थीं और न ही कोई नौकर. बताया जा रहा है कि संगीता अपने पिता की तबीयत खराब होने के कारण लंबे समय से फार्महाउस नहीं जा पा रही थीं.
पुलिस जांच में जुटी, चोरों की तलाश जारी
पुणे ग्रामीण पुलिस इस चोरी की वारदात को सुनियोजित मान रही है, क्योंकि चोरों ने सिर्फ सामान नहीं चुराया, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था को भी ध्वस्त कर दिया. एसपी संदीप सिंह गिल की देखरेख में मामला गंभीरता से जांचा जा रहा है, और आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज और संदिग्धों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- भारत-रूस-चीन एक साथ आ गए तो क्या होगा? उड़ रही डोनाल्ड ट्रंप के रातों की नींद, BRICS का एंगल समझिए