Saiyaara movie: बॉलीवुड की नई रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 'सैयारा' ने सिनेमाघरों में दस्तक देते ही दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी ने बड़े पर्दे पर ऐसा जादू बिखेरा है कि फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना रही है, बल्कि इंडस्ट्री के दिग्गज सितारों से लेकर आम दर्शकों तक, हर कोई इस फिल्म की तारीफों के पुल बांध रहा है. सबसे खास बात यह है कि 'सैयारा' का क्रेज सिर्फ बॉलीवुड तक सीमित नहीं है. साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू भी इस फिल्म के दीवाने हो चुके हैं. उन्होंने फिल्म की सराहना करते हुए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने टीम को सलाम करते हुए इसे "ईमानदारी से कही गई कहानी" बताया.
महेश बाबू ने की तारीफ
महेश बाबू ने लिखा, "सैयारा टीम को सलाम! क्या शानदार फिल्म बनाई है, जिसमें संवेदनशीलता के साथ कहानी को पेश किया गया है. अदाकारी कमाल की है और निर्देशन तो एकदम नेक्स्ट लेवल का है. अहान और अनीता को उनके किरदारों को इतनी सहजता से निभाने के लिए ढेर सारा प्यार. यह फिल्म सच में हर उस सराहना की हकदार है जो इसे मिल रही है."
फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग ओपनिंग
फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर भी गूंज सुनाई दे रही है. 'सैयारा' ने पहले ही दिन 21 करोड़ रुपये की जबरदस्त ओपनिंग करते हुए इतिहास रच दिया. यह आंकड़ा खास इसलिए भी है क्योंकि दोनों लीड एक्टर्स डेब्यूटेंट हैं. दूसरे दिन भी फिल्म ने अपना जलवा बरकरार रखते हुए 24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. यानी सिर्फ दो दिन में ही फिल्म ने 45 करोड़ की कमाई कर ली है और यह सिलसिला थमने वाला नहीं लगता.
फिल्म हिट नहीं, एक इमोशनल एक्सपीरियंस
यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित 'सैयारा' को मोहित सूरी के निर्देशन ने वो भावनात्मक गहराई दी है, जो इसे आम रोमांटिक फिल्मों से अलग बनाती है. दिल को छू जाने वाले गाने, विजुअल ट्रीटमेंट और कमाल की केमिस्ट्री इस फिल्म को एक यादगार अनुभव बना देते हैं. फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर उड़ान भर रही है, बल्कि नए सितारों के लिए बॉलीवुड में संभावनाओं का नया आसमान भी खोल रही है. अब देखना यह है कि 'सैयारा' आने वाले दिनों में कौन-कौन से रिकॉर्ड अपने नाम करती है, but for now, ये फिल्म सिर्फ एक हिट नहीं, एक इमोशनल एक्सपीरियंस बन चुकी है.
ये भी पढ़ें- लश्कर का हेडक्वार्टर शिफ्ट, एयर स्पेस बंद... पाकिस्तान को फिर से क्यों सताने लगा एयरस्ट्राइक का डर?