ससुराल वालों ने दामाद पर लगा दिया बेटी की हत्या का इल्जाम, पुलिस ने की जांच तो हो गया बड़ा खुलासा

    राजस्थान के धौलपुर जिले के राजाखेड़ा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों की मर्यादा और विश्वास को शर्मसार कर दिया. यहां एक महिला के माता-पिता ने अपनी ही बेटी को छिपाकर उसके पति और ससुराल वालों पर हत्या का झूठा इल्जाम लगाने की साजिश रची, लेकिन पुलिस की सूझबूझ ने इस नाटक का पर्दाफाश कर दिया.

    saas sasur together trapped damad at dholpur big conspiracy exposed during police investigation
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- Internet

    राजस्थान के धौलपुर जिले के राजाखेड़ा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने रिश्तों की मर्यादा और विश्वास को शर्मसार कर दिया. यहां एक महिला के माता-पिता ने अपनी ही बेटी को छिपाकर उसके पति और ससुराल वालों पर हत्या का झूठा इल्जाम लगाने की साजिश रची, लेकिन पुलिस की सूझबूझ ने इस नाटक का पर्दाफाश कर दिया.

    क्या है पूरा मामला?

    राजाखेड़ा थानाधिकारी रामकिशन यादव ने जानकारी दी कि 22 अप्रैल को बिरहरू थाना इलाके के निवासी राकेश बाबू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. राकेश बाबू ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी आरती, जिसकी शादी वर्ष 2020 में गन्हेड़ी गांव निवासी प्रदीप भास्कर से हुई थी, ससुरालियों द्वारा हत्या कर दी गई है. उनका कहना था कि पति-पत्नी में झगड़े के बाद से आरती गायब है और ससुराल वाले धमकी देकर कह रहे हैं कि "तुम्हारी बेटी को मार दिया है."

    मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की. पति प्रदीप और उसके परिवार से पूछताछ हुई तो चौंकाने वाला सच सामने आया. प्रदीप ने बताया कि आरती का अपने ससुराल में रहना पहले से ही अस्थिर था. वह अक्सर बिना बताए मायके चली जाया करती थी. इस बार भी संभवत: वही हुआ था.

    पुलिस ने गहनता से जांच करते हुए सुराग जोड़े और शक की सुई आरती के ही परिवार की ओर घूमने लगी. जांच में सामने आया कि आरती को उसके माता-पिता ने अपने दूसरे दामाद भूपेन्द्र के घर मीरपुर थाना क्षेत्र के शमशाबाद इलाके में छिपा रखा है.

    सास-ससुर ने सच कबूला

    जब पुलिस ने राकेश बाबू, उनकी पत्नी राजवती और दामाद भूपेन्द्र से कड़ाई से पूछताछ की, तो आखिरकार उन्होंने सच उगल दिया. उन्होंने कबूल किया कि उन्होंने खुद ही आरती को छुपाया था ताकि दामाद और उसके परिवार पर झूठा हत्या का मुकदमा दर्ज कराया जा सके. इसके बाद पुलिस ने आरती को सुरक्षित बरामद कर थाने लाया और उससे पूछताछ की. आरती ने अपनी मर्जी से माता-पिता के साथ जाने की इच्छा जताई.

    ये भी पढ़ें: हेड कॉन्सटेबल का हाथ तोड़ा, रजिस्टर फाड़ा, कांच फोड़ा.. जयपुर में नशे में धुत 3 RAS अफसरों ने काटा बवाल