हेड कॉन्सटेबल का हाथ तोड़ा, रजिस्टर फाड़ा, कांच फोड़ा.. जयपुर में नशे में धुत 3 RAS अफसरों ने काटा बवाल

    जयपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां नशे में धुत तीन अधिकारियों ने सड़क पर हंगामा करते हुए रास्ता जाम कर दिया और पुलिस थाने में भी जमकर उत्पात मचाया. कानोता पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने, मारपीट करने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

    drunk 3 ras officers created  a ruckus in jaipur at kanota police station assault cops break hand
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- Internet

    जयपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां नशे में धुत तीन अधिकारियों ने सड़क पर हंगामा करते हुए रास्ता जाम कर दिया और पुलिस थाने में भी जमकर उत्पात मचाया. कानोता पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने, मारपीट करने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

    ये हैं तीनों RAS अफसर

    तीनों अफसरों की पहचान हो गई है. निवाई निवासी हरिराम सिंह  श्रीमाधोपुर (सीकर) में कॉ-ऑपरेटिव इंस्पेक्टर है. पीपलू निवासी जितेंद्र चौधरी जयपुर स्थित हैड ऑफिस में कॉ-ऑपरेटिव इंस्पेक्टर है. सकतपुरा निवासी रामावतार मीना मुंबई के अंधेरी में केंद्रीय आबकारी इंस्पेक्टर है. जानकारी के मुताबिक शराब के नशे में धुत होकर सड़क के बीच काले रंग की थार गाड़ी खड़ी कर ट्रैफिक अवरुद्ध कर रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को थाने लाया गया.


    थाने में पुलिसकर्मियों से की मारपीट

    थाने लाने पर तीनों ने अपना नाम बताने से इनकार कर दिया और खुद को बड़ा अधिकारी बताते हुए टेबल पर जोर-जोर से हाथ मारकर कांच तक तोड़ दिया. इतना ही नहीं, सीएल अवकाश रजिस्टर फाड़ दिया और पुलिसकर्मियों से मारपीट शुरू कर दी. इस हमले में हेड कांस्टेबल बाबूलाल के दाहिने हाथ में फ्रैक्चर आ गया, जबकि कांस्टेबल सेवा राम और महाराज सिंह को भी चोटें आईं हैं.

    तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    घटना के बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त कर ली गई है और मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त (बस्सी) विनय कुमार डीएच को सौंपी गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह के कृत्य को रोका जा सके.

    ये भी पढ़ें: अब पहलगाम के गुनहगारों की खैर नहीं, 1500 लोगों से पूछताछ, 15 की पहचान.. NIA की जांच में मिले अहम सुराग