Putin Watch Collection: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने सख़्त स्वभाव, राजनीतिक फैसलों और अंतरराष्ट्रीय प्रभाव के लिए तो जाने ही जाते हैं, लेकिन एक चीज़ और है जो वर्षों से दुनिया का ध्यान खींचती रही है- उनका लग्जरी वॉच कलेक्शन. पुतिन की घड़ियों का शौक इतना चर्चित है कि कई रिपोर्टें दावा करती हैं कि उनकी घड़ियों की कुल कीमत उनके आधिकारिक तौर पर घोषित संपत्ति से भी अधिक हो सकती है.
दुनिया की नंबर-वन लक्ज़री वॉच कंपनियों की घड़ियाँ पहने हुए पुतिन को कई बार सार्वजनिक मंचों पर देखा गया है. उनकी घड़ियाँ सिर्फ एक एक्सेसरी नहीं, बल्कि उनकी पर्सनालिटी और पावर-इमेज का हिस्सा मानी जाती हैं.
48 लाख रुपये की घड़ी पहन चुके हैं राष्ट्रपति
करीब एक दशक पहले उन्हें एक बेहद महंगी Patek Philippe Perpetual Calendar घड़ी पहने देखा गया था. इस प्रीमियम घड़ी की कीमत लगभग 60,000 डॉलर बताई जाती है, यानी भारतीय मुद्रा में करीब 48 लाख रुपए. समय, तारीख और कैलेंडर को बिना बदले कई सालों तक सही रूप में दिखाने वाली यह घड़ी दुनिया के चुनिंदा समयदर्शकों में शामिल है.
मगरमच्छ के चमड़े वाली प्रीमियम घड़ी
पुतिन के कलेक्शन में सबसे ज्यादा सुर्खियाँ बटोरने वाली वॉच वह है जिसे मगरमच्छ के असली चमड़े से बनाया गया है. यह घड़ी प्रीमियम कारीगरी का नमूना है और प्लैटिनम केसिंग के साथ आती है. इसमें इस्तेमाल किया गया नीलम (सैफायर) कांच इसे और भी खास बनाता है.
इस घड़ी की अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख डॉलर, यानी साढ़े चार करोड़ रुपए बताई जाती है. कीमत और कारीगरी के मामले में यह घड़ी पुतिन के पूरे कलेक्शन की शान मानी जाती है.
Blancpain की घड़ी भी पहने देखे गए पुतिन
इसके अलावा पुतिन को Blancpain Léman Aqua Lung Grande Date नाम की स्विस घड़ी पहने भी देखा गया है. इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जाती है. इसकी खासियत इसकी कारीगरी और सटीक मैकेनिज़्म है, जिसकी वॉच प्रेमियों के बीच काफी प्रतिष्ठा है.
कर्मचारी को गिफ्ट कर दी थी महंगी घड़ी
पुतिन के घड़ियों के शौक का एक दिलचस्प किस्सा तब सामने आया जब उन्होंने एक फैक्ट्री कर्मचारी को अपनी ही एक स्विस घड़ी उपहार में दे दी. उस समय बताया गया कि उस घड़ी की कीमत करीब 5,500 पाउंड थी. कर्मचारी ने स्वीकार किया था कि उन्हें इतना महंगा उपहार मिलने की बिल्कुल उम्मीद नहीं थी. इस घटना के बाद भी पुतिन के ‘लग्जरी वॉच शौक’ की चर्चा कई दिनों तक बनी रही.
कुछ वर्ष पहले रूस की एक विपक्षी पार्टी ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें पुतिन को अलग-अलग मौकों पर महंगी घड़ियाँ पहने हुए दिखाया गया था. यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हुआ था. वीडियो में दावा किया गया था कि पुतिन की घड़ियों का कुल मूल्य लगभग 22 मिलियन रूबल है- यानी करोड़ों रुपये से भी अधिक.
क्यों रहती हैं पुतिन की घड़ियाँ सुर्खियों में?
यानी पुतिन सिर्फ दुनिया की राजनीति ही नहीं, बल्कि लग्जरी घड़ियों की दुनिया में भी काफ़ी मशहूर हैं
राष्ट्रपति पुतिन का यह कलेक्शन उनके व्यक्तित्व के उस हिस्से को उजागर करता है जिसमें स्टाइल, वैभव और क्लासिक चीज़ों का गहरा लगाव नजर आता है. राजनीति की दुनिया में व्यस्त रहने के बावजूद उनके इस शौक ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक अलग पहचान दी है.
ये भी पढ़ें- पुतिन की पीएम मोदी के साथ बाइलेटरल मीटिंग, गार्ड ऑफ ऑनर भी मिलेगा... जानें कैसा रहेगा आज का शेड्यूल