रूस-यूक्रेन युद्ध होगा खत्म! 15 मई को तुर्की में बातचीत के लिए तैयार हुए पुतिन-जेलेंस्की

    करीब तीन साल से चला आ रहा रूस-यूक्रेन युद्ध अब एक ऐसे मोड़ पर पहुंच गया है, जहां संवाद की संभावनाएं फिर से जाग उठी हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने संकेत दिए हैं कि वह तुर्की में 15 मई को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से सीधी मुलाकात के लिए तैयार हैं — बशर्ते रूस पहले युद्ध विराम को स्वीकार करे.

    Russia Ukraine war Vladimir Putin Volodymyr Zelenskyy
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    करीब तीन साल से चला आ रहा रूस-यूक्रेन युद्ध अब एक ऐसे मोड़ पर पहुंच गया है, जहां संवाद की संभावनाएं फिर से जाग उठी हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने संकेत दिए हैं कि वह तुर्की में 15 मई को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से सीधी मुलाकात के लिए तैयार हैं — बशर्ते रूस पहले युद्ध विराम को स्वीकार करे. यह बातचीत उस वक्त प्रस्तावित हुई है जब पश्चिमी देशों, खासकर अमेरिका और यूरोप, शांति की ओर बढ़ने के लिए कूटनीतिक दबाव बना रहे हैं. 

    पुतिन की खुली पेशकश

    रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यह साफ कर दिया है कि वह "बिना किसी पूर्व शर्त" के वार्ता के लिए तैयार हैं और इसके लिए इस्तांबुल को चुना गया है — वही शहर, जहां पहले 2022 में बातचीत की शुरुआत हुई थी. पुतिन का कहना है कि, "हम संघर्ष की मूल जड़ को खत्म करना चाहते हैं और स्थायी शांति की ओर बढ़ना चाहते हैं."

    अमेरिका की भूमिका

    दिलचस्प बात यह है कि इस बार अमेरिकी पहल ट्रंप की ओर से आई है. डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की से सीधी बातचीत के लिए हरी झंडी दिखा दी है, और शायद यही बात यूक्रेनी राष्ट्रपति के रुख में लचीलापन लाने में मददगार साबित हुई.

    युद्धविराम पर मतभेद बरकरार

    जहां पुतिन बिना शर्त वार्ता के लिए तैयार हैं, वहीं जेलेंस्की का साफ कहना है कि बातचीत से पहले युद्ध बंद होना जरूरी है. दूसरी ओर, पुतिन ने यूक्रेन की ओर से रखे गए 30-दिवसीय युद्धविराम प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया है. उनका तर्क है कि यह सिर्फ “अस्थायी राहत” है, जबकि उनकी मंशा दीर्घकालिक समाधान की है.

    ये भी पढ़ें: 100 से ज्यादा आतंकी ढेर, 35-40 पाक सैनिकों की मौत, फाइटर जेट मार गिराए.. ऑपरेशन सिंदूर पर सेना ने किए बड़े खुलासे