रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में एक नया मोड़ तब आया जब रूस ने गुरुवार को यूक्रेन पर भीषण हवाई हमला किया, जिसमें अमेरिकी कंपनी की एक फैक्ट्री को भी निशाना बनाया गया. इस घटना ने अमेरिका की राजनीति में हलचल मचा दी है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले के बाद यूक्रेन को खुलकर जवाबी कार्रवाई की सलाह दी है और मौजूदा अमेरिकी नीति की कड़ी आलोचना की है.
इस हमले को बीते एक महीने का सबसे व्यापक हवाई हमला बताया जा रहा है. रूस ने 574 ड्रोन और 40 क्रूज व बैलिस्टिक मिसाइलों के ज़रिये यूक्रेन के पांच प्रमुख शहरों को निशाना बनाया. सबसे गंभीर हमला मुकाचेवो नामक शहर में हुआ, जो हंगरी की सीमा से महज 30 किलोमीटर दूर स्थित है.
रूस का अब तक का सबसे बड़ा हमला
इस हमले में फ्लेक्स नामक अमेरिकी कंपनी की फैक्ट्री को भी टारगेट किया गया, जहां घरेलू उत्पाद जैसे कॉफी मशीन बनाए जाते हैं. इस हमले में 19 लोग घायल हुए, हालांकि यह फैक्ट्री किसी सैन्य गतिविधि से जुड़ी नहीं थी.
ट्रंप ने दी आक्रामक कार्रवाई की सलाह
रूसी हमले के तुरंत बाद ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा, बिना आक्रमण किए किसी युद्ध को जीतना लगभग असंभव है. यूक्रेन को सिर्फ रक्षात्मक भूमिका में रखना एक बड़ी गलती है. ट्रंप ने यह भी कहा कि अगर वे अमेरिका के राष्ट्रपति होते, तो यह युद्ध शुरू ही नहीं होता. उन्होंने जो बाइडेन प्रशासन की नीति की आलोचना करते हुए कहा कि यूक्रेन को अपने बचाव के साथ-साथ जवाबी हमला करने की भी अनुमति दी जानी चाहिए.
प्रतीकात्मक तस्वीर के जरिए दिया संदेश
ट्रंप ने अपने पोस्ट में एक ऐतिहासिक फोटो भी साझा की, जिसमें वे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर उंगली उठाते दिख रहे हैं. यह तस्वीर अमेरिकी इतिहास की एक प्रसिद्ध घटना की याद दिलाती है, जब 1950 के दशक में रिचर्ड निक्सन ने सोवियत नेता निकिता ख्रुश्चेव से इसी तरह तीखी बातचीत की थी. ट्रंप इस प्रतीकात्मक चित्र के जरिए यह दिखाना चाहते हैं कि अमेरिका आज भी रूस से ज्यादा मजबूत है.
अमेरिकी कंपनी और कारोबारी वर्ग की प्रतिक्रिया
फ्लेक्स कंपनी ने इस हमले के बाद बयान जारी कर कहा कि उनकी फैक्ट्री केवल नागरिक उपयोग की वस्तुएं बनाती है और इसका युद्ध से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कर्मचारियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही. वहीं यूक्रेन में अमेरिकी चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख एंडी हुंडर ने ट्रंप से आग्रह किया कि अमेरिका को अब अपने नागरिक और व्यवसायिक हितों की रक्षा के लिए कठोर रुख अपनाना चाहिए.
उत्तर कोरिया का खुला समर्थन
इस पूरे घटनाक्रम के बीच उत्तर कोरिया ने रूस को खुला समर्थन देते हुए, अपने उन सैनिकों को सम्मानित किया जो यूक्रेन युद्ध में रूस की ओर से लड़ने गए थे. उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने इन सैनिकों को 'हीरो' बताते हुए एक विशेष समारोह का आयोजन किया, जिसमें पुष्पांजलि से लेकर कॉन्सर्ट और भोज तक का आयोजन किया गया. किम ने इसे उत्तर कोरियाई सेना की अंतरराष्ट्रीय क्षमता का प्रमाण बताया.
यह भी पढ़ें: ओमान की खाड़ी और हिंद महासागर में ईरान ने बरसा दी मिसाइलें, बढ़ जाएगी नेतन्याहू की टेंशन!