क्या खत्म होने वाला है रूस-यूक्रेन युद्ध? पुतिन ने किया युद्धविराम का ऐलान

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के साथ जारी युद्ध में ईस्टर के मौके पर युद्धविराम का ऐलान किया है. जानकारी के अनुसार ये युद्धविराम शनिवार शाम (मॉस्को समयानुसार) छह बजे से रविवार रात 12 बजे तक लागू रहने वाला है.

    Russia President Putin Declares unilateral Easter Ceasefire in ukraine on saturday
    Image Source: Social Media

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के साथ जारी युद्ध में ईस्टर के मौके पर युद्धविराम का ऐलान किया है. जानकारी के अनुसार ये युद्धविराम शनिवार शाम (मॉस्को समयानुसार) छह बजे से रविवार रात 12 बजे तक लागू रहने वाला है. इस घोषणा को रूसी राष्ट्रपति ने जनरल स्टाफ प्रमुख गैरासिमोव के साथ एक बैठक में की है. इतना ही नहीं इस युद्धविराम के साथ-साथ पुतिन ने यूक्रेन से बी अपील की कि इस युद्धविराम का सम्मान करे और जवाब में युद्धविराम लागू करें. उन्होंने कहा कि त्योहार के इस मौके पर लड़ाई को रोका जाना चाहिए.

    सेना को तैयार रखें


    इस युद्धविराम के ऐलान के बावजूद रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अपनी सेना को यूक्रेन की ओर से किसी भी तरह के हमले को लेकर सतर्क रहने का निर्देश भी जारी किया है. जानकारी के अनुसार रूसी राष्ट्रपति ने रूस के सेना प्रमुख गेरासिमोव को आदेश दिया कि वे सैनिकों को यूक्रेन द्वारा युद्धविराम के किसी भी उल्लंघन को रोकने के लिए तैयार रखें. 

    अमेरिका खत्म करने का कर रहा प्रयास 

    उधर युद्धविराम का ऐलान ऐसे समय पर किया गया है कि जब अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से जल्द से जल्द रूस और यूक्रेन खत्म कराने का लगातार प्रयास कर रहे हैं. आपको बता दें कि इस युद्धविराम को लेकर एक बैठक की गई. इस बैठक में मौजूद जनरल गोरासिमोव ने बताया कि यूक्रेन की सीमा के पास दो छोटे इलाकों को छोड़ दें तो कुर्स्क क्षेत्र का पूरा हिस्सा अब हमारे कंट्रोल में है. गौरतलब है कि अगस्त 2024 में यूक्रेनी सेना ने कुर्स्क क्षेत्र में घुसपैठ कर कुछ हिस्सों पर कब्जा कर लिया था। अब रूस का दावा है कि वहां से अधिकांश यूक्रेनी सेना को पीछे खदेड़ दिया गया है. वहीं रूस के रक्षा मंत्रालय की ओर से जानकारी मिली की यूक्रेनी सैनिकों को एक खास इलाके से पीछे हटा लिया गया है. उनका कहना है कि यूक्रेन कि सीमा से लगे ओलेशन्या गांव पर रूस ने नियंत्रण पर लिया है. जो कि इस क्षेत्र में यूक्रेन के आखिरी ठिकानों में से एक था.