भरभराकर गिर पड़ी स्कूल की छत, बिल्डिंग में थे नर्सरी के बच्चे? देखें VIDEO

    Russia Earthquake: रूस के पूर्वी सिरे पर स्थित कमचटका प्रायद्वीप बुधवार को एक भीषण भूकंप से दहल उठा. रिक्टर स्केल पर 8.8 तीव्रता वाले इस शक्तिशाली झटके ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी और खौफ का माहौल पैदा कर दिया.

    Russia earthquake nursery school building collapsed see viral  video
    Image Source: Social Media

    Russia Earthquake: रूस के पूर्वी सिरे पर स्थित कमचटका प्रायद्वीप बुधवार को एक भीषण भूकंप से दहल उठा. रिक्टर स्केल पर 8.8 तीव्रता वाले इस शक्तिशाली झटके ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी और खौफ का माहौल पैदा कर दिया. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र पेट्रोपावलोव्स्क-कमचात्स्की शहर से लगभग 126 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व में स्थित था और इसकी गहराई समुद्र की सतह से सिर्फ 19.3 किलोमीटर नीचे थी.

    झटकों की तीव्रता इतनी अधिक थी कि लोगों के घरों में सामान अपनी जगह से खिसकने लगे, और कई कॉमर्शियल इमारतों को आंशिक नुकसान पहुंचा. कमचटका की स्थानीय आपातकालीन सेवाओं के मुताबिक, एक किंडरगार्टन स्कूल की छत भी गिर गई, लेकिन सौभाग्य से उस समय वहां कोई बच्चा मौजूद नहीं था. स्थानीय आपदा मंत्री सर्गेई लेबेदेव ने वीडियो संदेश के जरिए जनता को हालात की जानकारी दी और राहत कार्यों की पुष्टि की.

    सुनामी की लहरें, 13 फीट तक उठता पानी

    भूकंप के बाद कमचटका के तटीय क्षेत्रों में 10 से 13 फीट तक ऊंची सुनामी की लहरें देखी गईं, जिससे लोगों के बीच डर और तेजी से फैल गया. समुद्री इलाकों में बसे लोगों को तुरंत ऊंचाई वाले इलाकों में जाने के निर्देश दिए गए हैं. USGS ने शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 8.0 बताई थी, जिसे बाद में संशोधित कर 8.8 कर दिया गया.

    सरकार अलर्ट मोड में, राहत टीमें सक्रिय

    स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में आपातकालीन टीमें तैनात कर दी हैं, और नागरिकों से शांति बनाए रखने व सतर्क रहने की अपील की गई है. सुनामी की चेतावनी के मद्देनजर इलाके में स्कूल, दुकानें और सार्वजनिक सेवाएं फिलहाल बंद कर दी गई हैं.

    प्रशांत क्षेत्र के कई देशों में अलर्ट जारी

    कमचटका में आए इस भूकंप और संभावित सुनामी के असर से न सिर्फ रूस बल्कि जापान, अमेरिका और अन्य प्रशांत क्षेत्रीय देशों में भी खतरे की घंटी बज चुकी है. जापान में इमरजेंसी अलर्ट के सायरन बजाए जा रहे हैं और नागरिकों को समुद्र तट से दूर रहने को कहा गया है. हवाई द्वीप (अमेरिका) में प्रशासन ने टूरिस्ट्स और नागरिकों को होटल से बाहर न निकलने की सख्त चेतावनी दी है. प्रशांत महासागर के अन्य देशों में भी सुनामी निगरानी तंत्र सक्रिय कर दिया गया है.
     

    यह भी पढ़ें: हथियारों से नहीं 'सुपर गुब्बारे' से लड़ेगा ब्रिटेन, ताकत ऐसी F-35 होगा फेल! पत्‍ता हिलते ही लेगा एक्‍शन