रूस ने यूक्रेन में मचा दी तबाही, पूरी रात मिसाइल और ड्रोन से किया हमला, वीडियो देख सहम जाएंगे आप

    रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध एक बार फिर तनावपूर्ण मोड़ पर पहुंच गया है. शुक्रवार सुबह रूस ने यूक्रेन के विभिन्न शहरों पर 500 से अधिक मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया, जिसे अब तक का सबसे बड़ा समन्वित हमला माना जा रहा है.

    Russia attacked Ukraine with missiles and drones
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- X

    कीव/वॉशिंगटन डीसी: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध एक बार फिर तनावपूर्ण मोड़ पर पहुंच गया है. शुक्रवार सुबह रूस ने यूक्रेन के विभिन्न शहरों पर 500 से अधिक मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया, जिसे अब तक का सबसे बड़ा समन्वित हमला माना जा रहा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने दावा किया कि उनकी वायु रक्षा प्रणाली ने 270 मिसाइलों और 208 ईरानी-निर्मित 'शाहेद' ड्रोन को निष्क्रिय कर दिया.

    हमले में राजधानी कीव सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां अपार्टमेंट, स्कूल, अस्पताल, रेलवे लाइन और अन्य नागरिक संरचनाएं क्षतिग्रस्त हुईं. कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को के मुताबिक, कम से कम 23 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 14 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    हमलों का दायरा और रणनीति

    हमले की आवाजें 3 जुलाई की रात से ही कीव और उसके आसपास के क्षेत्रों—द्निप्रो, सुमी, खार्किव और चेर्निहिव—में सुनाई देने लगी थीं और ये लगभग 12 घंटे तक जारी रहे. यूक्रेनी सुरक्षा बलों ने इस हमले को साइबर और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर का मिला-जुला रूप बताया है.

    ट्रम्प-पुतिन के बीच छह महीने में छठी बातचीत

    रूस के इस सैन्य अभियान के ठीक एक दिन पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच फोन पर बातचीत हुई. यह ट्रम्प के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद छठी बार दोनों नेताओं के बीच सीधी बातचीत थी.

    क्रेमलिन के अनुसार, बातचीत में यूक्रेन संकट, ईरान और अमेरिका-रूस द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई. पुतिन ने कहा कि रूस तब तक पीछे नहीं हटेगा जब तक यूक्रेन नाटो में शामिल होने की मंशा त्याग नहीं देता और रूस के नियंत्रण वाले क्षेत्रों को मान्यता नहीं मिलती.

    वहीं, ट्रम्प ने बातचीत के बाद कहा, "मैं इस बातचीत से संतुष्ट नहीं हूं. कोई ठोस प्रगति नहीं हुई. हालांकि, युद्ध समाप्त करने के प्रयास जारी रहने चाहिए."

    अमेरिका ने यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति रोकी

    रूस-यूक्रेन युद्ध के इस नए चरण में एक और अहम मोड़ तब आया जब अमेरिका ने यूक्रेन को कुछ विशेष एयर डिफेंस मिसाइलों और हथियारों की आपूर्ति अस्थायी रूप से रोक दी. यह निर्णय कूटनीतिक दबाव या आंतरिक पुनर्मूल्यांकन का हिस्सा माना जा रहा है. विश्लेषकों का मानना है कि यह ट्रम्प प्रशासन द्वारा रूस से बातचीत की गुंजाइश बनाए रखने की रणनीति हो सकती है.

    रूस का दावा: लुहान्स्क पर पूर्ण नियंत्रण हासिल

    इस हमले के कुछ ही घंटों बाद, रूस ने यह भी दावा किया कि उसने यूक्रेन के पूर्वी क्षेत्र लुहान्स्क को पूरी तरह से अपने नियंत्रण में ले लिया है. लुहान्स्क पीपल्स रिपब्लिक के प्रमुख लियोनिद पासेचनिक ने कहा, "हमारा नियंत्रण अब पूरे क्षेत्र पर है."

    यह पूर्वी यूक्रेन के उन चार प्रमुख क्षेत्रों में पहला है, जिसे रूस ने पूरी तरह अपने अधीन बताकर ‘आजाद’ करने की बात कही है.

    ये भी पढ़ें- 'बॉर्डर एक थी और दुश्मन तीन...' उप सेना प्रमुख ने चीन-तुर्की के पाकिस्तान कनेक्शन की खोली पोल, देखें