यूक्रेन और रूस के बीच जारी संघर्ष के बीच शनिवार को रूस ने दावा किया कि उसकी सेना ने डोनेट्स्क क्षेत्र की दो रणनीतिक बस्तियों पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है. यह घटनाक्रम उस समय सामने आया है जब अमेरिका की मध्यस्थता में दोनों देशों के बीच शांति वार्ता की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं.
रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, देश के दक्षिणी और पश्चिमी सैन्य समूहों की संयुक्त कार्रवाई के बाद सेरेड्ने और क्लेबन बाइक गांव अब रूस के नियंत्रण में हैं. मंत्रालय का कहना है कि यह इलाका सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है और इस पर कब्जा रूस की सैन्य स्थिति को मजबूत करता है.
यूक्रेनी ठिकानों पर हमले और ड्रोन मार गिराने का दावा
मंत्रालय ने आगे बताया कि रूसी बलों ने यूक्रेनी सेना के 143 अस्थायी ठिकानों और एक सैन्य-औद्योगिक परिसर को निशाना बनाया है. इसके अलावा, रूस की वायु रक्षा प्रणाली ने पिछले सप्ताह के दौरान चार हवाई बम और 160 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराने में सफलता पाई है.
शांति वार्ता के बीच बढ़ा तनाव
इस सैन्य कार्रवाई का समय खासा अहम है क्योंकि इसी दौरान अमेरिका के प्रयासों से रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से संवाद करते हुए यह संकेत दिया कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वार्ता को लेकर तैयार हैं.
जेलेंस्की और रामफोसा के बीच बातचीत
एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जेलेंस्की ने बताया कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति के अनुरोध पर बातचीत की, जिसमें उन्होंने वाशिंगटन में हुई बैठक और राजनयिक प्रयासों की जानकारी साझा की. उन्होंने एक बार फिर पुतिन से संभावित मुलाकात के लिए अपनी सहमति जताई.
अमेरिका की सख्त चेतावनी
वहीं दूसरी ओर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि यदि आने वाले दो हफ्तों में युद्धविराम की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो अमेरिका रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाने में देर नहीं करेगा.
पुतिन-जेलेंस्की बैठक फिलहाल अधर में
हाल ही में अलास्का में पुतिन और ट्रंप की मुलाकात के बावजूद मास्को से सकारात्मक संकेत नहीं मिले हैं. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने स्पष्ट कर दिया है कि पुतिन और जेलेंस्की के बीच शिखर वार्ता के लिए फिलहाल कोई तय एजेंडा नहीं है. उन्होंने जेलेंस्की पर हर प्रस्ताव को नकारने का भी आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें: मस्क से तकरार, रूस से जुड़े हैं तार, कौन हैं सर्जियो गोर? जिन्हें ट्रंप ने भारत में बनाया अमेरिका का राजदूत