रास्ते में गाड़ी का तेल खत्म होने पर मिलती है सजा, आखिर किस देश में है ये अजीबोगरीब रूल?

    दुनिया भर में हर देश के अपने अलग-अलग नियम और कानून होते हैं, लेकिन जर्मनी में कुछ नियम इतने अजीब और अनोखे हैं कि सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है. इस देश में न सिर्फ लोगों के जीवन का तरीका बल्कि वहां के कानून भी किसी न किसी तरह से विशेष हैं.

    running out of fuel penalty Weird laws in germany
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    दुनिया भर में हर देश के अपने अलग-अलग नियम और कानून होते हैं, लेकिन जर्मनी में कुछ नियम इतने अजीब और अनोखे हैं कि सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है. इस देश में न सिर्फ लोगों के जीवन का तरीका बल्कि वहां के कानून भी किसी न किसी तरह से विशेष हैं. जैसे कि, अगर आप जर्मनी में गाड़ी चला रहे हैं और रास्ते में आपका तेल खत्म हो जाता है, तो आपको जुर्माना या सजा हो सकती है. जी हां, यह सच है. जानिए जर्मनी के कुछ ऐसे ही अजीबोगरीब नियमों के बारे में, जो आपको चौंका देंगे.

    तेल खत्म होने पर जुर्माना?

    आपने अक्सर सुना होगा कि सड़क पर तेज़ गाड़ी चलाने या हेलमेट ना पहनने पर चालान कटता है, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि बीच रास्ते में गाड़ी का तेल खत्म हो जाने पर सजा या जुर्माना हो सकता है? जर्मनी में ऐसा ही एक अजीब नियम है. यहां के हाइवे पर कोई स्पीड लिमिट नहीं होती, जिससे आप चाहें तो मनचाही गति से गाड़ी चला सकते हैं. हालांकि, यदि बीच रास्ते में आपकी गाड़ी का तेल खत्म हो जाता है और आप अन्य वाहनों के लिए परेशानी का कारण बनते हैं, तो यह अपराध माना जाएगा. इसके लिए आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है, या फिर जेल की सजा भी हो सकती है.

    जर्मनी की अनोखी परंपरा

    जर्मनी में जन्मदिन की बधाई देने का तरीका भी अलग है. जहां अन्य देशों में लोग जन्मदिन से पहले ही शुभकामनाएं दे देते हैं, वहीं जर्मनी में ऐसा करना अशुभ माना जाता है. यहां पर लोग केवल और केवल जन्मदिन के दिन ही किसी को बधाई या शुभकामना देते हैं. यह नियम एक तरह से किसी परंपरा की तरह है, जिसे यहां के लोग बड़े आदर से मानते हैं.

    जर्मनी में फोन कॉल्स का तरीका

    फोन कॉल करने या रिसीव करने का तरीका भी जर्मनी में खास है. आमतौर पर, दुनिया भर में लोग फोन पर कॉल करने के बाद सबसे पहले 'हैलो' कहते हैं, लेकिन जर्मनी में लोग सीधे अपना नाम बताते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आप किसी को फोन करते हैं, तो शुरुआत में 'हैलो' बोलने की बजाय सीधे अपने नाम से बात शुरू करते हैं. यह एक आम तरीका है, जिसे जर्मन लोग मानते हैं कि यह बातचीत को ज्यादा स्पष्ट और व्यवस्थित बनाता है.

    जर्मनी का सांस्कृतिक धरोहर

    जर्मनी की सांस्कृतिक धरोहर भी बहुत दिलचस्प है. क्या आपको पता है कि दुनिया की पहली मैगजीन 1663 में जर्मनी में ही लॉन्च हुई थी? यही नहीं, जर्मनी का नाम किताबों के प्रकाशन में भी सबसे ऊपर आता है. यहां हर साल करीब 94,000 किताबें प्रकाशित होती हैं, जो यह साबित करती हैं कि यहां के लोग पढ़ाई और ज्ञान के प्रति कितने समर्पित हैं.

    जर्मनी के दिलचस्प स्थल: चिड़ियाघर और चर्च

    जर्मनी की खासियत यह भी है कि यहां दुनिया के सबसे ज्यादा चिड़ियाघर मौजूद हैं. जर्मनी में चिड़ियाघरों की संख्या इतनी ज्यादा है कि इसे किसी भी प्राकृतिक प्रेमी के लिए स्वर्ग कहा जा सकता है. इसके अलावा, दुनिया का सबसे ऊंचा चर्च भी जर्मनी में स्थित है, जिसका नाम 'उल्म मिंसटर' है. इस चर्च की ऊंचाई करीब 530 फीट है और यह इतना विशाल है कि इसमें दो हजार लोग आराम से एक साथ बैठ सकते हैं.

    ये भी पढ़ें: ये भी गजब है! जेब में नहीं थी चवन्नी, फिर भी 16 देश घूम आई ये लड़की, 400 से ज्यादा बार मांगी लिफ्ट