Rule Change 2025: सितंबर की शुरुआत के साथ ही आम लोगों की आर्थिक जिंदगी से जुड़े कई अहम नियमों में बदलाव हो रहा है. चाहे बात इनकम टैक्स रिटर्न की हो, आधार कार्ड अपडेट की या फिर बैंकिंग और निवेश से जुड़े फैसलों की—1 सितंबर 2025 से लागू होने जा रहे नए नियम आपके लिए जानना बेहद जरूरी है. अगर आप समय रहते इन बदलावों की जानकारी नहीं लेते, तो आगे चलकर परेशानी झेलनी पड़ सकती है.
यहां हम आपको बताते हैं उन बड़े बदलावों के बारे में जो सीधे आपकी जेब और जीवन पर असर डालेंगे—
1. लेट ITR दाखिल करने की अंतिम तिथि नजदीक
अगर आपने अब तक आयकर रिटर्न नहीं भरा है तो आपके पास 30 सितंबर 2025 तक का मौका है. इसके बाद रिटर्न दाखिल करने पर जुर्माना और ब्याज देना पड़ेगा. यह तारीख उन लोगों के लिए है जो समय पर रिटर्न फाइल नहीं कर पाए थे.
2. आधार कार्ड अपडेट का आखिरी मौका मुफ्त में
UIDAI ने आधार विवरण में फ्री अपडेट की सुविधा को 14 सितंबर 2025 तक के लिए बढ़ाया है. इस तारीख के बाद मोबाइल नंबर, पता, जन्मतिथि जैसे बदलावों के लिए शुल्क देना होगा.
3. NPS से UPS में बदलने की डेडलाइन
सरकारी कर्मचारियों को NPS (नेशनल पेंशन सिस्टम) से UPS (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) में शिफ्ट करने का आखिरी मौका 30 सितंबर 2025 है. इसके बाद ये विकल्प उपलब्ध नहीं रहेगा.
4. सिल्वर ज्वेलरी पर हॉलमार्किंग का नया नियम
1 सितंबर 2025 से सिल्वर ज्वेलरी के लिए BIS (Bureau of Indian Standards) ने हॉलमार्किंग का विकल्प शुरू किया है. हालांकि यह अनिवार्य नहीं है, लेकिन ग्राहक चाहें तो हॉलमार्क वाली चांदी खरीद सकते हैं.
5. FD में निवेश के लिए सीमित समय
कुछ बैंकों जैसे इंडियन बैंक और IDBI बैंक ने स्पेशल एफडी स्कीम चला रखी हैं जिनकी आखिरी तारीख 30 सितंबर 2025 है. अगर आप बेहतर ब्याज दर का लाभ उठाना चाहते हैं, तो तय समय से पहले निवेश करें.
6. SBI क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड पॉलिसी में बदलाव
1 सितंबर से एसबीआई कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट नियमों में बदलाव हुआ है. अब डिजिटल गेमिंग, सरकारी वेबसाइट्स और कुछ मर्चेंट्स पर किए गए खर्चों पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे.
7. इंडिया पोस्ट की नई मेल सेवा व्यवस्था
अब रजिस्टर्ड पोस्ट की सुविधा अलग से नहीं मिलेगी. इसे स्पीड पोस्ट सेवा में मर्ज कर दिया गया है. यानी जो भी मेल रजिस्टर्ड के रूप में भेजी जाएगी, वह अब स्पीड पोस्ट के तहत ही डिलीवर होगी.
8. LPG सिलेंडर के नए दाम
हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है. 1 सितंबर 2025 को भी घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडरों के दामों में बदलाव की संभावना है, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार और क्रूड ऑयल की कीमतों पर निर्भर करेगा.
यह भी पढ़ें: दिल्ली से इंदौर जा रहे प्लेन में लगी आग, यू-टर्न लेकर करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग