देश की प्रमुख विमानन कंपनी एयर इंडिया एक बार फिर तकनीकी खामी को लेकर चर्चा में है. इस बार मामला दिल्ली से इंदौर जाने वाली फ्लाइट AI 2913 का है, जिसे उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद तकनीकी समस्या के चलते इमरजेंसी में दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस लौटना पड़ा. गनीमत रही कि पायलट की सूझबूझ और तेजी से लिए गए फैसले के चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित रहे.
जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2913 ने शनिवार, 31 अगस्त को दिल्ली से इंदौर के लिए रवाना होने के कुछ ही समय बाद वापसी की. उड़ान के दौरान कॉकपिट क्रू को दाहिनी ओर स्थित इंजन से आग लगने का संकेत मिला. सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत संबंधित इंजन को तत्काल बंद कर दिया गया और विमान को सुरक्षित रूप से दिल्ली वापस लाया गया.
विमान को किया गया ग्राउंडेड, यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था
घटना के तुरंत बाद विमान को जांच के लिए ग्राउंडेड कर दिया गया है. एयरलाइन की ओर से यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट से इंदौर भेजा जा रहा है. एयर इंडिया ने यह भी जानकारी दी कि इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को दे दी गई है. साथ ही विमान के तकनीकी निरीक्षण के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.
एयरलाइन का बयान
एयर इंडिया की ओर से जारी संक्षिप्त बयान में कहा गया, “दिल्ली से इंदौर के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI 2913 उड़ान भरने के तुरंत बाद तकनीकी कारणों के चलते वापस दिल्ली लौट आई. कॉकपिट क्रू को दाहिने इंजन में आग लगने का संकेत मिला था, जिसके बाद सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए विमान को लैंड कराया गया. सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं.”
लगातार सामने आ रही हैं तकनीकी दिक्कतें
एयर इंडिया में तकनीकी खराबियों की घटनाएं अब लगातार देखने को मिल रही हैं. हाल ही में 18 अगस्त को कोच्चि एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट को टेक-ऑफ से ठीक पहले रोकना पड़ा था. वहीं 16 अगस्त को मिलान (इटली) से दिल्ली आने वाली फ्लाइट को तकनीकी वजहों से अंतिम क्षणों में रद्द करना पड़ा था. बार-बार हो रही इन घटनाओं ने न केवल यात्रियों की चिंता बढ़ाई है, बल्कि एयरलाइन की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज़, सरकार देगी 50 हजार रुपए महीने फेलोशिप, जानें कैसे करना होगा आवेदन