कलर्स टीवी पर एक नया और मच अवेटेड रियलिटी शो "पति पत्नी और पंगा: जोड़ियों का रियलिटी चेक" जल्द ही दर्शकों के बीच दस्तक देने वाला है. इस शो के जरिए हम जान पाएंगे कि सेलिब्रिटी जोड़े अपनी रिश्तों की डाइनैमिक्स, चुनौतियों और मजेदार पलों को किस तरह जीते हैं. शो में बिग बॉस की चर्चित जोड़ी रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला भी नजर आने वाले हैं. खास बात यह है कि इस शो के प्रीमियर एपिसोड में, रुबीना और अभिनव अपनी लव स्टोरी के कुछ दिलचस्प राज खोलते दिखाई देंगे.
पहले एपिसोड में, रुबीना अपने और अभिनव के रोमांटिक पलों को लेकर एक प्यारी सी कहानी सुनाती हैं. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अभिनव को प्रपोज किया था, लेकिन अभिनेता ने इसका जवाब देने में 9 महीने का वक्त लिया था.
रुबीना ने अभिनव को किया था 9 महीने का इंतजार
रुबीना बताती हैं, "नए साल के पहले दिन, शॉवर से बाहर आते हुए, मैंने अभिनव की ओर देखा और कहा, 'मैं तुम्हारे साथ बूढ़ी होना चाहती हूं.' वह अचानक रुक गया और बस इतना ही कहा, 'शुक्रिया.' और फिर, 9 महीने बाद उसने कहा, 'मैं भी.'" रुबीना आगे कहती हैं, "हम दोनों एकदम अलग हैं, लेकिन यही हमें जोड़ता है. मैं पूरी तरह से इमोशनल और क्रिएटिव हूं, वहीं अभिनव लॉजिक और साइंस में विश्वास रखते हैं. हमारा सबसे बड़ा 'पंगा' हमारे विचारों में अंतर है, लेकिन यही हमारी खासियत भी है."
रुबीना और अभिनव की शादी और परिवार
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने 21 जून 2018 को शादी की थी. इसके बाद, पिछले साल, उन्होंने अपनी ट्विंस बेटियों, जीवदा और इधा का स्वागत किया. यह जोड़ी अक्सर अपनी बेटियों की प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती है, जिससे उनके फैंस को भी उनके पारिवारिक जीवन का हिस्सा बनने का मौका मिलता है.
"पति, पत्नी और पंगा" का टेलीकास्ट कब से होगा?
यह शो सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारुकी द्वारा होस्ट किया जाएगा. इस रियलिटी शो में कई सेलिब्रिटी जोड़े एक साथ आकर मजेदार खेलों, चुनौतियों और दिलचस्प बातचीत में हिस्सा लेंगे, जो उनके रिश्ते की खासियत और मुश्किलों को सामने लाएगा. शो का प्रीमियर 2 अगस्त से कलर्स टीवी पर होगा, और इसके जरिए दर्शकों को एक नई नजर से रिश्तों को देखने का मौका मिलेगा. आखिरकार, यह शो आपको रिश्तों की सच्चाई से रूबरू कराएगा और आपको यह समझने का मौका देगा कि असल जिंदगी में प्यार और पंगों का क्या मतलब होता है.
यह भी पढ़ें: पेंडोरा की जलती हुई दुनिया की सबसे खौफनाक लड़ाई! 'अवतार 3' का ट्रेलर रिलीज, 'ऐश पीपल' की दिखी झलक