अहमदाबाद: गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने रविवार को तीन ISIS आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जिन पर आरोप है कि वे देश में बड़े पैमाने पर दहशत फैलाने की योजना बना रहे थे. ATS ने बताया कि ये आतंकी गुजरात में हथियारों की सप्लाई और आदान-प्रदान के लिए पहुंचे थे. गिरफ्तार आरोपियों में हैं डॉ. अहमद मोहियुद्दीन सैयद (हैदराबाद), आजाद सुलैमान शेख (शामली, उत्तर प्रदेश) और मोहम्मद सुहैल सलीम खान (लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश).
आतंकियों की गतिविधियां और लक्ष्य
ATS के मुताबिक, तीनों आतंकियों ने लखनऊ, दिल्ली और अहमदाबाद के कई संवेदनशील स्थलों की रेकी की थी. पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि इनके निशाने पर लखनऊ का RSS कार्यालय और दिल्ली की आजादपुर मंडी थे.
सूत्रों के अनुसार, आतंकियों का प्लान था कि RSS कार्यालय पर बड़ा हमला किया जाए. इसके अलावा दिल्ली के आजादपुर मंडी में भी एक बड़े हमले की योजना बनाई जा रही थी, जो भीड़भाड़ वाले इलाकों में बड़ा नुकसान पहुंचा सकता था.
गिरफ्तार आरोपियों ने केवल रेकी ही नहीं की थी, बल्कि हथियार और विस्फोटक सामग्री की आपूर्ति के तरीकों की भी जांच की थी. उनके पास से दो ग्लॉक पिस्टल, एक बेरेटा पिस्टल, 30 राउंड कारतूस और कास्टर ऑयल बरामद हुआ. कास्टर ऑयल का इस्तेमाल रिसिन बनाने के लिए किया जाता है, जो बहुत ही खतरनाक रासायनिक पदार्थ है. ATS का मानना है कि ये आतंकी रासायनिक हमले की तैयारी कर रहे थे.
आरोपियों की प्रोफाइल
डॉ. अहमद मोहियुद्दीन सैयद, उम्र 35 साल, आंध्र प्रदेश का रहने वाला. उन्होंने चीन से मेडिकल की पढ़ाई पूरी की थी. ATS के अनुसार, वह रिसिन उत्पादन और हथियार बनाने में तकनीकी भूमिका निभा रहा था.
आजाद सुलैमान शेख, उम्र 20 साल, शामली का रहने वाला. मोहम्मद सुहैल सलीम खान, उम्र 23 साल, लखीमपुर खीरी का निवासी.
दो उत्तर प्रदेश के आतंकियों ने राजस्थान के हनुमानगढ़ से हथियार जुटाए और लखनऊ, दिल्ली और अहमदाबाद के संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा और भीड़ की जांच की. इसके अलावा उनकी गतिविधियां कश्मीर में भी मिली हैं.
ISIS खुरासान प्रांत के निर्देश में कार्रवाई
ATS ने बताया कि यह तीनों आतंकी ISIS के खुरासान प्रांत (ISKP) के निर्देश पर काम कर रहे थे. उनका हमला मॉडल कश्मीर में हुए आतंकवादी हमलों जैसा था, जिसमें IED ब्लास्ट और पिस्टल से हमला शामिल था. गिरफ्तार आरोपियों पर UAPA, आर्म्स एक्ट और BNS की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई.
पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपियों का पाकिस्तानी हैंडलर से लिंक था. ATS ने बताया कि सैयद को 17 नवंबर तक रिमांड पर रखा गया है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद के मेडिकल कॉलेज से 300kg RDX, दो AK-47 और कारतूस बरामद, हिरासत में लिया गया डॉक्टर अदील