RSS से शुरूआत, 4 राज्यों के राज्यपाल, अब उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार... जानें कौन हैं सीपी राधाकृष्णन

    Who is CP Radhakrishnan: भारतीय राजनीति में अक्सर बड़े फैसले अचानक आते हैं और सबको चौंका देते हैं. ऐसा ही एक कदम उठाते हुए एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर महाराष्ट्र के गवर्नर सीपी राधाकृष्णन का नाम घोषित किया है. 

    RSS Governor of 4 states now Vice Presidential candidate Know who is CP Radhakrishnan
    Image Source: Social Media

    Who is CP Radhakrishnan: भारतीय राजनीति में अक्सर बड़े फैसले अचानक आते हैं और सबको चौंका देते हैं. ऐसा ही एक कदम उठाते हुए एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर महाराष्ट्र के गवर्नर सीपी राधाकृष्णन का नाम घोषित किया है. 

    दक्षिण भारत की राजनीतिक ज़मीन से उठे राधाकृष्णन बीजेपी के उन नेताओं में गिने जाते हैं जिन्होंने संगठन को ज़मीनी स्तर पर मजबूत करने से लेकर संवैधानिक पदों तक की यात्रा तय की है.

    राजनीति और संगठन की मजबूत जड़ें

    मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले सीपी राधाकृष्णन लंबे समय से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े हुए हैं. वे तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं और संगठन को मजबूती देने में उनका अहम योगदान माना जाता है. राधाकृष्णन ने दो बार कोयंबटूर से लोकसभा चुनाव जीता, जिससे उन्हें राष्ट्रीय राजनीति में पहचान मिली.

    राज्यपाल के रूप में सक्रिय कार्यकाल

    जुलाई 2024 से वे महाराष्ट्र के गवर्नर हैं. इससे पहले फरवरी 2023 से जुलाई 2024 तक उन्होंने झारखंड के राज्यपाल के रूप में कार्य किया. मार्च से जुलाई 2024 के बीच उन्होंने तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी संभाली. खास बात यह रही कि झारखंड में पदभार संभालने के पहले चार महीनों में ही उन्होंने राज्य के सभी 24 जिलों का दौरा किया और आम जनता से सीधे संवाद किया.

    राजनीतिक जीवन की खास झलकियां

    2004 से 2007 के बीच वे तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष रहे. इस दौरान उन्होंने 93 दिन की रथ यात्रा निकाली, जिसमें 19,000 किलोमीटर की दूरी तय की. इस यात्रा का उद्देश्य था, नदियों का आपस में जोड़ना, आतंकवाद का अंत, समान नागरिक संहिता लागू करना और ड्रग्स के खतरे के खिलाफ आवाज़ उठाना.

    व्यक्तिगत जीवन और शुरुआत

    राधाकृष्णन का जन्म 1957 में तिरुपुर, तमिलनाडु में हुआ. उन्होंने कोयंबटूर के चिदंबरम कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई की. कॉलेज के दिनों में वे टेबल टेनिस चैंपियन रहे और एथलेटिक्स में भी अच्छा प्रदर्शन किया. क्रिकेट और वॉलीबॉल उनका शौक रहे. राजनीति में उनकी शुरुआत 1974 में भारतीय जनसंघ की राज्य कार्यकारिणी समिति के सदस्य के तौर पर हुई.

    यह भी पढ़ें- ट्रंप को मिलेगा करारा जवाब! चीनी राष्ट्रपति के खास आ रहे भारत, PM Modi से होगी मुलाकात, बनेगी अहम रणनीति