RRB Group D भर्ती 2026: रेलवे में स्थायी नौकरी का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी भर्ती 2026 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती अभियान के तहत देशभर में कुल 22,000 पद भरे जाएंगे. खास बात यह है कि इन पदों के लिए 10वीं पास और आईटीआई योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
रेलवे बोर्ड ने आवेदन प्रक्रिया की तारीखों में भी बदलाव किया है. पहले यह प्रक्रिया जनवरी की शुरुआत में शुरू होनी थी, लेकिन अब संशोधित कार्यक्रम के अनुसार ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी 2026 से शुरू होंगे और 2 मार्च 2026 तक किए जा सकेंगे.
किन पदों पर होगी भर्ती
इस बार ग्रुप डी के तहत तकनीकी और नॉन-टेक्निकल दोनों तरह के पद शामिल किए गए हैं. इनमें ट्रैक मेंटेनर, पॉइंट्समैन, असिस्टेंट ब्रिज, असिस्टेंट लोको शेड, असिस्टेंट टीआरडी, असिस्टेंट सिग्नल एंड टेलीकॉम जैसे कई महत्वपूर्ण पद शामिल हैं. सबसे ज्यादा रिक्तियां ट्रैक मेंटेनर ग्रुप-IV और पॉइंट्समैन बी के लिए निकाली गई हैं. कुल मिलाकर सभी पदों को जोड़कर संख्या 22,000 तक पहुंचती है.
योग्यता और आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना भी अनिवार्य किया गया है. आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 33 वर्ष तय की गई है. उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.
सैलरी और सुविधाएं
ग्रुप डी के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 18,000 रुपये का बेसिक वेतन मिलेगा. इसके अलावा रेलवे कर्मचारियों को महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता और अन्य सरकारी सुविधाएं भी दी जाती हैं, जिससे कुल सैलरी पैकेज काफी बेहतर हो जाता है. यही वजह है कि रेलवे ग्रुप डी भर्ती को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह रहता है.
आवेदन कैसे करें और जरूरी तारीखें
पूरी आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. इच्छुक उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट जैसे rrbchennai.gov.in या indianrailways.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. महत्वपूर्ण तारीखों पर नजर डालें तो शॉर्ट नोटिफिकेशन 23 दिसंबर 2025 को जारी किया गया था. ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी 2026 से शुरू होंगे और अंतिम तिथि 2 मार्च 2026 तय की गई है. अगर आप भी रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए बेहद खास हो सकता है. समय रहते आवेदन करें और परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 10 हजार से ज्यादा पदों पर निकली सरकारी भर्ती, जानिए योग्यता