जयपुर में शाही मेहमान, अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर कई जगह ट्रैफिक डायवर्जन; देख लें रूट्स

    जेडी वेंस की यात्रा को देखते हुए जयपुर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है और ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है.

    Royal guest in Jaipur traffic diversion US Vice President visit
    पीएम मोदी | Photo: X/Narendra Modi

    जेडी वेंस की यात्रा को देखते हुए जयपुर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है और ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है. खासतौर पर 22 और 23 अप्रैल को शहर के कुछ प्रमुख मार्गों पर सामान्य यातायात आंशिक रूप से बाधित रहेगा.

    प्रभावित मार्ग (8:15 AM से 4:00 PM तक):

    • पोलो सर्किल, रामबाग चौराहा, ओ.टी.एस. चौराहा से रामनिवास बाग
    • चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, हवामहल बाजार, सुभाष चौक से आमेर फोर्ट
    • ओ.टी.एस. चौराहा से के.वी. 3 तिराहा
    • इन रूट्स पर यातायात को टोंक रोड, झालाना बाईपास, जनपथ, एम.आई. रोड, गोविंद मार्ग, दिल्ली रोड जैसे वैकल्पिक मार्गों की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
    • ओ.टी.एस. से के.वी. 3 तिराहा तक नो-ट्रैफिक ज़ोन घोषित किया गया है, जहां किसी भी प्रकार के हल्के, भारी या धीमी गति के वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी.

    नो पार्किंग अलर्ट (22 अप्रैल):

    जेएलएन मार्ग, सरदार पटेल रोड, भवानी सिंह रोड, त्रिपोलिया, चौड़ा रास्ता, आमेर मार्ग आदि पर किसी भी वाहन की पार्किंग पूरी तरह निषिद्ध रहेगी.

    परीक्षार्थियों के लिए विशेष सूचना:

    22 से 24 अप्रैल के बीच शहर में कई महत्वपूर्ण परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र इन प्रभावित मार्गों के आसपास हैं, उन्हें अतिरिक्त समय लेकर निकलने और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की सलाह दी गई है, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके.

    यह दौरा न केवल कूटनीतिक और व्यापारिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि अमेरिका-भारत सांस्कृतिक रिश्तों को भी नया आयाम दे रहा है. ऐसे में स्थानीय लोगों से सहयोग की अपेक्षा की जा रही है, ताकि जयपुर की छवि एक आदर्श मेज़बान शहर के रूप में उभर कर सामने आए.

    ये भी पढ़ेंः जेडी वेंस को गले से लगाया, बच्चे का हाथ पकड़े आए नजर... US उपराष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी की बैठक की खास बातें