67 मैच, 12 शतक, इतने हजार रन.. रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा

    भारतीय क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ों में से एक रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए यह भावुक फैसला साझा किया, जिससे करोड़ों फैंस की आंखें नम हो गईं. हालांकि रोहित अब भी वनडे क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे.

    rohit sharma announce retirement form test cricket
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    भारतीय क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ों में से एक रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए यह भावुक फैसला साझा किया, जिससे करोड़ों फैंस की आंखें नम हो गईं. हालांकि रोहित अब भी वनडे क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे.

    रोहित ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल की स्टोरी पर लिखा कि, "रेड बॉल क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे गर्व का क्षण रहा. अब समय आ गया है कि मैं टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहूं. सभी प्रशंसकों के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद. मैं वनडे फॉर्मेट में देश के लिए खेलता रहूंगा."

    रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट करियर

    2013 में टेस्ट डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा का करियर शुरुआत में उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन 2021 के बाद उन्होंने प्लेइंग इलेवन में स्थायी जगह बनाई और 2022 में टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान भी बने. अपने 67 टेस्ट मैचों में उन्होंने 40.57 की औसत से रन बनाए, जिसमें घरेलू प्रदर्शन शानदार रहा, लेकिन विदेशी दौरों पर औसत गिरकर 31.01 पर आ गया. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 12 शतक और 18 अर्धशतक जड़े हैं. उन्होंने 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए हैं.

    ऑस्ट्रेलिया (24.38) और साउथ अफ्रीका (16.63) में उनका प्रदर्शन उम्मीदों से काफी नीचे रहा, जबकि इंग्लैंड में उन्होंने 44.66 की औसत से रन बनाकर खुद को साबित किया. इसी मैदान पर उन्होंने विदेशी सरजमीं पर टेस्ट शतक भी जड़ा था.

    हाल ही में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका बल्ला पूरी तरह खामोश रहा. न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका औसत 15.16 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 6.20 रहा. इसी खराब फॉर्म के चलते सिलेक्टर्स ने इंग्लैंड दौरे के लिए उनसे टेस्ट कप्तानी छीनने का फैसला किया, जिसके बाद रोहित ने खुद ही रेड बॉल क्रिकेट से दूरी बना ली.

    पिछले साल टी-20 से लिया संन्यास

    टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने के बाद रोहित पहले ही इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. वे टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनकर इस सफर को खत्म कर गए. वनडे में उनका सफर अभी जारी है और फैंस को उम्मीद है कि वे इस फॉर्मेट में कुछ और ऐतिहासिक पारियां खेलेंगे.

    ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर पर आया भारतीय क्रिकेटर्स का रिएक्शन, जानिए किस खिलाड़ी ने क्या कहा