ऑपरेशन सिंदूर पर आया भारतीय क्रिकेटर्स का रिएक्शन, जानिए किस खिलाड़ी ने क्या कहा

    गौतम गंभीर, सुरेश रैना, आकाश चोपड़ा जैसे खेल जगत के दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर इस ऑपरेशन के समर्थन में अपनी आवाज उठाई. भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर शेयर करते हुए "जय हिन्द" के साथ अपनी भावनाएं व्यक्त कीं.

    Indian Cricketers reaction on Operation Sindoor
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    भारत ने मंगलवार रात पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर सटीक एयर स्ट्राइक कर आतंकवाद के खिलाफ अपनी दृढ़ नीति का परिचय दिया. 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत किए गए इस हमले में पाकिस्तान के 4 और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के 5 ठिकानों को निशाना बनाया गया. भारतीय रक्षा मंत्रालय ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए स्पष्ट किया कि यह कोई उकसाने वाली कार्रवाई नहीं थी, बल्कि आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ एक ठोस कदम था. खेल जगत में इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आईं, जिसमें क्रिकेट जगत के सितारे भी शामिल हैं.

    गौतम गंभीर, सुरेश रैना, आकाश चोपड़ा जैसे खेल जगत के दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर इस ऑपरेशन के समर्थन में अपनी आवाज उठाई. भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर शेयर करते हुए "जय हिन्द" के साथ अपनी भावनाएं व्यक्त कीं.

    सुरेश रैना और आकाश चोपड़ा की प्रतिक्रिया

    पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने ऑपरेशन सिंदूर और जय हिन्द हैशटैग के साथ इस पोस्टर को शेयर किया. आकाश चोपड़ा ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हम साथ में खड़े हुए हैं, जय हिन्द."

    इन खिलाड़ियों ने भी किया पोस्ट

    वेंकटेश अय्यर ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से इस पोस्टर को शेयर किया. प्रज्ञान ओझा ने ट्वीट करते हुए ऑपरेशन सिंदूर हैशटैग के साथ कैप्शन में लिखा, "जय हिन्द, जय हिन्द की सेना."

    ये भी पढ़ें: 'फिर हिमाकत की तो..', Operation Sindoor के बाद NSA अजीत डोभाल ने चीन को दिया दो टूक जवाब