Punjab Kings Entry in Finals: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का अंत एक बेहद खास मोड़ पर होने जा रहा है. इस बार आईपीएल को एक ऐसा नया विजेता मिलने वाला है, जिसने आज तक कभी भी ट्रॉफी नहीं उठाई. मंगलवार, 3 जून को होने वाले फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स आमने-सामने होंगे. दोनों टीमों ने अब तक कई मौके गंवाए हैं, लेकिन इस बार एक को इतिहास रचने का मौका मिलेगा.
मुंबई इंडियंस को पछाड़कर पंजाब ने बदला इतिहास
रविवार की रात अहमदाबाद में हुए दूसरे क्वालिफायर में पंजाब किंग्स ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. बारिश के कारण दो घंटे से ज्यादा देरी से शुरू हुआ यह मुकाबला सोमवार सुबह जाकर खत्म हुआ, लेकिन रोमांच एक पल को भी थमा नहीं. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो IPL इतिहास में उनके लिए हमेशा जीत का पैमाना रहा था. इससे पहले जब-जब मुंबई ने 200 से ज्यादा रन बनाए, वह मैच कभी नहीं हारी थी. मगर इस बार कहानी पलट गई.
मुंबई की 200 रन वाली दीवार टूटी
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने रोहित शर्मा को जल्दी गंवा दिया, लेकिन सूर्यकुमार यादव (44), तिलक वर्मा (44), जॉनी बेयरस्टो (38) और नमन धीर (37) की विस्फोटक पारियों के दम पर टीम ने 203 का स्कोर खड़ा कर दिया. यह स्कोर इसलिए खास था क्योंकि यह अब तक मुंबई की जीत की गारंटी रहा था. लेकिन पंजाब की रणनीति इस बार अलग थी.
अय्यर की कप्तानी पारी और नेहाल वढ़ेरा का कमाल
पंजाब की शुरुआत थोड़ी लड़खड़ाई 72 रन तक तीन विकेट गिर चुके थे. जॉश इंग्लिस (38) अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन जल्दी आउट हो गए. ऐसे में मोर्चा संभाला कप्तान श्रेयस अय्यर ने, जिन्हें इस सीजन के लिए पंजाब की कप्तानी सौंपी गई थी. अय्यर को बेहतरीन साथ मिला नेहाल वढ़ेरा का, जो पिछले सीजन तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. दोनों ने मिलकर 84 रनों की धमाकेदार साझेदारी की. नेहाल ने 48 रन बनाए और जब वे आउट हुए, मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका था.
बुमराह भी नहीं रोक पाए पंजाब को
आखिरी ओवरों में मुंबई के पास वापसी का मौका था, लेकिन जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी इस बार रंग नहीं लाई. उन्होंने 4 ओवर में 40 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके. इसका फायदा उठाया अय्यर ने, जिन्होंने 19वें ओवर में चार छक्के जड़ते हुए पंजाब को 11 साल बाद फाइनल में पहुंचा दिया. वे 41 गेंदों में नाबाद 87 रन बनाकर लौटे — जिसमें 8 छक्के और 5 चौके शामिल थे.
फाइनल में पहली बार भिड़ेंगे RCB और पंजाब
अब मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इतिहास रचने का इंतजार है. एक तरफ विराट कोहली की अगुवाई में RCB है, जो सालों से ट्रॉफी का इंतजार कर रही है. दूसरी तरफ अय्यर की पंजाब किंग्स, जो 2014 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची है. दोनों टीमों के फैंस के लिए यह मुकाबला सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि सालों की उम्मीदों का मेल होगा.
यह भी पढ़ें: एक बॉल का इस्तेमाल, बाउंड्री पर कैच, कन्कशन रिप्लेसमेंट... अगले महीने से नए नियम लागू करेगा ICC