रेडियो की दुनिया से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाली आरजे महवश इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज़ 'प्यार पैसा प्रॉफिट' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. जहां एक ओर वे प्रोफेशनल लाइफ में बिजी हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी पर्सनल लाइफ भी लगातार चर्चा में बनी हुई है — खासकर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ उनके लिंकअप की अफवाहों को लेकर.
जब प्यार की बात आई तो बोलीं “थोड़ी नादान हूं”
हाल ही में एक प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान महवश ने अपनी लव लाइफ को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने माना कि जब प्यार की बात आती है, तो वह थोड़ी मासूम हैं और दिल से सोचती हैं. महवश ने कहा, "मैं प्यार में बुद्ध हूं, लेकिन रेड फ्लैग्स से जरूर बचती हूं." उन्होंने यह भी जोड़ा कि जब वह किसी खास इंसान से मिलती हैं, तो उनके स्टैंडर्ड्स अचानक कम हो जाते हैं — जबकि शुरुआत में वो काफी ऊंचे होते हैं.
प्यार में ज्यादा दिमाग नहीं लगाना चाहिए
महवश का मानना है कि प्यार एक ऐसा एहसास है जिसमें थोड़ा पागलपन जरूरी होता है. उनके अनुसार, रिश्तों में हर चीज़ को लॉजिक से नहीं तौला जा सकता. यह सोच उनकी वेब सीरीज़ के किरदार से भी मेल खाती है, जिसमें वह एक ऐसी लड़की का रोल निभा रही हैं जो प्यार, पैसा और महत्वाकांक्षा के बीच संतुलन बनाना चाहती है.
चहल के साथ लिंकअप की चर्चाएं फिर तेज़
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के अलगाव के बाद महवश और चहल को कई बार एक साथ देखा गया, जिससे दोनों के लिंकअप की चर्चाएं तेज़ हो गईं. सोशल मीडिया पर भी दोनों के बीच मैसेजेस और बॉन्डिंग साफ दिखाई देती है. फैंस लगातार दोनों को लेकर अटकलें लगा रहे हैं. हालांकि अभी तक इन खबरों पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
‘प्यार पैसा प्रॉफिट’ में नए अवतार में नजर आएंगी
महवश की वेब सीरीज़ 'प्यार पैसा प्रॉफिट' में उनका किरदार एक ऐसी लड़की का है जो अपने जीवन में प्यार और सफलता दोनों को संतुलित करना चाहती है. यह शो महवश के करियर का एक नया पड़ाव है और फैंस को उनके इस डिजिटल अवतार का बेसब्री से इंतज़ार है.
यह भी पढ़ें: क्या वापस आ रहा है इंडियाज गॉट लेटेंट शो? इस सवाल को सुनते ही जानिए क्या बोले कॉमेडियन समय रैना